Advertisement

Bihar Election : चुनाव के दिन घर से बाहर निकलने नही देंगे? ललन सिंह का विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR!

बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी के बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक विवादित बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ललन सिंह कहते नजर आ रहे हैं, “यहां कुछ नेता हैं, जिन्हें चुनाव के दिन घर से निकलने मत दीजिएगा, घर में बंद कर दीजिएगा. जब हाथ-पैर जोड़ें तो कहिएगा कि हमारे साथ चलिए, वोट दीजिए और घर में बैठिए.”

Bihar Election : 62 हजार करोड़ का बिजली घोटाला? आर.के. सिंह ने खोला बड़ा राज, अडाणी से समझौते पर उठे सवाल!

इस बयान के बाद राजद (RJD) ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने ललन सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया है.

Bihar : एक पड़ोसी की लापरवाही ने छीन ली ज़िंदगी… जलता सिलेंडर बना मौत का कारण!

इधर, विवाद के बावजूद ललन सिंह लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को मोकामा में 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. यह रोड शो औंटा गांव से बाहापर तक आयोजित किया गया, जो हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा और जलालपुर से होकर गुजरा.

Bihar Election : आरा में प्रशांत किशोर के रोड शो में बवाल, महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने काफिला रोका, लगे ‘जन सुराज मुर्दाबाद’ के नारे!

इससे पहले सोमवार को भी ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में प्रचार किया था. दोनों पर आचार संहिता उल्लंघन और अनुमति से अधिक गाड़ियों के इस्तेमाल के आरोप में केस दर्ज हुआ. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पुष्टि की कि रोड शो में सिर्फ 10 गाड़ियों की अनुमति थी, लेकिन काफिले में 48 गाड़ियां शामिल थीं. कई गाड़ियों को पुलिस ने जब्त भी कर लिया है.

Bihar Election : नामांकन वापस न लेना पड़ा भारी — RJD ने अफजल अली खां को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला!

उल्लेखनीय है कि मोकामा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में हैं, और उनके समर्थन में प्रचार की कमान ललन सिंह ने संभाली है. हाल ही में उन्होंने दुलारचंद यादव हत्याकांड को “षड्यंत्र” बताया था और जनता से अनंत सिंह को विजयी बनाने की अपील की थी.

Bihar Election : मीसा भारती का बड़ा बयान – अबकी बार युवाओं का फैसला साफ, तेजस्वी ही बिहार के सीएम!

बयान और लगातार नियम उल्लंघन के मामलों से मोकामा का चुनावी माहौल और अधिक गर्म होता जा रहा है.