बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मोकामा की सियासत पूरी तरह गर्म हो चुकी है. शुक्रवार को आने वाले परिणाम से पहले यहां जश्न का माहौल है. बाहुबली अनंत सिंह और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह — दोनों ओर से भोज की तैयारियां जोरों पर हैं.
Bihar Election : राजद एमएलसी के विवादित बयान पर FIR – DGP बोले, गैर जिम्मेदाराना बयान!
अनंत सिंह के पटना स्थित माल रोड आवास पर दो दिनों से भव्य भोज की तैयारी चल रही है. पंडाल लग चुके हैं, 12 चूल्हे लगातार जल रहे हैं और करीब 48 हलवाई 2 लाख रसगुल्ले व काले जामुन बनाने में जुटे हैं. खाने में पूरी, सब्जी, पुलाव, रायता और चटनी रखी गई है. बताया जा रहा है कि भोज में करीब 50 हजार लोगों के लिए खाना तैयार हो रहा है.
Bihar Election : मतगणना के दिन सावधान रहें, DGP बोले – कानून तोड़ने वालों को मिलेगी स्पीडी सजा!
लंदन में रह रहे अनंत सिंह के बेटे वीडियो कॉल के जरिए तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. भोज के लिए सूधा का दो टैंकर दूध मंगवाया गया है, जिसकी कीमत करीब छह लाख बताई जा रही है. सुबह 10 बजे से भोज शुरू होगा, जिसमें पटना और मोकामा क्षेत्र के समर्थक शामिल होंगे.
Bihar Election : नोखा के जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज!
हालांकि अनंत सिंह इस समय बेऊर जेल में बंद हैं. उन पर जन सुराज उम्मीदवार के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप है. जेल में बंद रहने के बावजूद अनंत अपने समर्थकों से लगातार संपर्क में हैं और सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने भोज के लिए आमंत्रण भी दिया है.
Bihar Election : भाजपा ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में ‘जंगलराज’ पर हमला, लालू-तेजस्वी पर तंज!
मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह का मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) से है. यहां 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह सीट हमेशा से राजनीतिक रूप से हॉटस्पॉट मानी जाती रही है, और इस बार भी टक्कर बेहद दिलचस्प है.
Bihar Election : वैशाली में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-पूजन!
2005 से 4 बार विधायक रह चुके अनंत सिंह इस बार अपनी वापसी के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. अब देखना यह होगा कि मतगणना के बाद मोकामा का “किंग” कौन कहलाएगा — ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह या सूरजभान परिवार?

























