मोकामा विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेताओं अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच सियासी टकराव चरम पर पहुंच गया है. शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके में अनंत सिंह का “तूफान संपर्क अभियान” जारी था. इस दौरान रामपुर-डूमरा गांव में आयोजित एक सभा में बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
Bihar Election : हसनपुर में राजकुमार राय का लड्डू-सिक्कों से तौल कर भव्य स्वागत!
जानकारी के अनुसार, गांव में अनंत सिंह के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए एक छोटा मंच तैयार किया था. जब पूर्व विधायक अनंत सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उनसे मंच पर चढ़कर जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया. चुनावी माहौल को देखते हुए अनंत सिंह ने मंच संभाला और समर्थकों की भीड़ के बीच उनके एक साथी ने माइक थाम कर भाषण देना शुरू किया.
जैसे ही “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारे गूंजे, मंच पर दबाव बढ़ गया और देखते ही देखते मंच भरभरा कर गिर पड़ा. मंच टूटते ही अफरा-तफरी मच गई और समर्थक अनंत सिंह की ओर दौड़े. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित रहे.
घटना के बाद अनंत सिंह ने मुस्कुराते हुए समर्थकों को आश्वस्त किया कि वे बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कहा कि जनता का जोश और प्यार देखकर मंच भी संभाल नहीं पाया. उनके इस जवाब पर मौजूद भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
इस घटना ने मोकामा के चुनावी माहौल में नया रंग भर दिया है, जहां बाहुबल और राजनीति का संगम हमेशा सुर्खियों में रहता है. अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच यह चुनाव मुकाबला अब और भी दिलचस्प बन गया है.
विकास कुमार, मोकामा.


























