Advertisement

Bihar Election : सीतामढ़ी में पीएम का तंज—RJD बच्चों के हाथ में दुनाली, हम लैपटॉप दे रहे हैं!

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का नतीजा बिहार के भविष्य को तय करेगा और नौजवानों, महिलाओं और बच्चों के लिए विकास और सुशासन ज़रूरी है.

Bihar Election : स्कूल छोड़कर चुनाव प्रचार करने वाला एचएम निलंबित!

मोदी ने सभा में कहा— “राजद वालों के प्रचार गीत सुनकर आप कांप जाएंगे. छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं—हमें रंगदार बनना है. लेकिन क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहिए? हम बच्चों के हाथों में लैपटॉप दे रहे हैं, जबकि RJD कट्टा और दुनाली दे रही है.”

Bihar Election : राजनीति की गर्मी में भक्ति की ठंडक, तेजप्रताप यादव और रवि किशन की मुलाकात ने चुनावी तनाव में ला दी मुस्कान!

प्रधानमंत्री ने कट्टा और क्रूरता को RJD और कांग्रेस की पहचान बताते हुए कहा कि ऐसे लोग बिहार को कभी विकसित नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी कहा कि जहां कटुता और भ्रष्टाचार हो, वहां कानून और सामाजिक न्याय दम तोड़ देते हैं.

Bihar Election : खेसारी vs पवन- बिहार चुनावी मंच से शुरू हुई लड़ाई अब पहुंच गई भोजपुरी की दुनिया तक!

मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बिना नाम लिए कहा— “बिहार की मछलियों को दूसरे राज्यों में भेजने और तालाब में डुबकी लगाने वाले बिहार में डूबने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने पहले चरण के मतदान में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका बताया और दावा किया कि बिहार के नौजवानों और महिलाओं ने विकास को चुना है.

Bihar Election : गयाजी में योगी की हुंकार, बोले- जो राम का नहीं, वो हमारे काम का नहीं!

प्रधानमंत्री ने अयोध्या के रामलला मंदिर फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सीता माता से प्रार्थना की थी और सुप्रीम कोर्ट का फैसला रामलला के पक्ष में आया.

Bihar Election : 3 मिनट का भाषण, 20 सभाएँ — तेजस्वी का तेज़ रफ्तार चुनावी मिशन!

सीतामढ़ी की सभा के बाद पीएम मोदी पूर्वी चंपारण के बेतिया के लिए रवाना होंगे, जहां वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. इस दौरान पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण की 20 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहेंगे.