Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी की बहनों मीसा और रोहिणी ने राघोपुर में संभाला मोर्चा — कहा, जनता ने मन बना लिया है, जीत तय है!

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख तेजस्वी यादव की बहनें मीसा भारती और रोहिणी आचार्य प्रचार अभियान में जुटीं. दोनों ने अलग-अलग इलाकों में रोड शो कर स्थानीय लोगों से तेजस्वी यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

Bihar Election : मीसा भारती का बड़ा बयान – अबकी बार युवाओं का फैसला साफ, तेजस्वी ही बिहार के सीएम!

रोहिणी आचार्य ने चकसिंदर बाजार और आसपास के इलाकों में रोड शो किया तथा राजद कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कीं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के अन्य चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं. रोहिणी ने जनता से अपील की — “बिहार के भविष्य और विकास के लिए राघोपुर से तेजस्वी यादव को ऐतिहासिक जीत दिलाएं.”

Bihar Election : बिहार को अब ‘जंगलराज’ नहीं, ‘विकासराज’ चाहिए — योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर बोला हमला!

वहीं, मीसा भारती ने राघोपुर प्रखंड में रोड शो का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि “राघोपुर का माहौल बेहद सकारात्मक है, जनता ने मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी यादव को ही विधायक बनाना है.” उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार के वास्तविक मुद्दों — रोजगार, शिक्षा और महंगाई — को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और जनता उन पर भरोसा कर रही है.

Bihar Election : चुनाव के दिन घर से बाहर निकलने नही देंगे? ललन सिंह का विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR!

जब मीसा भारती से तेज प्रताप यादव द्वारा अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा — “यह उनका अधिकार है. हर पार्टी का उम्मीदवार होता है और वो अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे होंगे. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है.”

Bihar Election : 62 हजार करोड़ का बिजली घोटाला? आर.के. सिंह ने खोला बड़ा राज, अडाणी से समझौते पर उठे सवाल!

राघोपुर और बिदुपुर प्रखंडों में मीसा और रोहिणी के रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए. जगह-जगह फूलों की वर्षा और नारेबाज़ी के बीच राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला.