Advertisement

Bihar : राजनीति की रेस में सड़क बनी मज़ाक, दो टेंडर वाले कॉमेडी शो की शुरुआत!

शेखपुरा: शेखोपुरसराय के मियनबीघा से नीमी गांव तक जाने वाली सड़क अब राजनीतिक अखाड़ा बन गई है. मामला इतना मजेदार है कि सड़क खुद सोच रही होगी – “भाई, मैं कब बनूंगी, कब चलूँगी?”. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 मई 2025 को सड़क का शिलान्यास किया, लेकिन नगर पंचायत ने अगस्त में दूसरा टेंडर निकाल कर शिव दीप इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को काम दे दिया.

Patna : TRE-4 कैंडिडेट्स पर पुलिस का लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!

ग्रामीण कार्य विभाग ने मई 2025 में पहले टेंडर के साथ पाइन ग्लोबल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को सड़क सौंप दी थी. ठेकेदार ने बोर्ड भी लगा दिया, जैसे कह रहा हो – “काम शुरू हो रहा है, स्वागत है.” लेकिन अब नगर पंचायत ने 28 अगस्त को दूसरा टेंडर निकालकर दूसरी एजेंसी को हरी झंडी दे दी. ग्रामीण और ठेकेदार अब ऐसे भ्रमित हैं जैसे GPS खराब हो गया हो.

Patna : सरकार के खिलाफ डायल-112 ड्राइवरों का हल्ला बोल – मांगें पूरी न हुईं तो ठप होगी सेवा!

नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि विभाग ने उनकी ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ के बिना टेंडर निकाल दिया. विभाग के लोग कह रहे हैं – “हमने तो सोच लिया था कि दो लोग लड़ें, सड़क बढ़िया बन जाएगी.” अब दोनों विभाग ऐसे भिड़ रहे हैं जैसे दो सिगरेट बनाने वाले एक ही बॉक्स पर दावा ठोक रहे हों.

Bihar : बगहा कोर्ट का बड़ा फैसला: गवाह निकला हत्यारा, मिली उम्रकैद!

ग्रामीण नवीन कुमार और नवलेश कुमार का कहना है कि यह सब राजनीतिक नाटक है. किसी करीबी ठेकेदार को खुश करने के लिए दूसरा टेंडर निकाला गया. उनका कहना है कि सड़क सिर्फ़ बननी चाहिए, राजनीति की रेस से कोई फ़ायदा नहीं.

Motihari : नेपाल में संसद जल गई, पीएम ओली ने इस्तीफ़ा दिया – आखिर क्यों भड़का गुस्सा?

अब विभागीय अधिकारी और नगर पंचायत मिलकर इस दो टेंडर वाले कॉमेडी शो का समाधान निकालने की तैयारी कर रहे हैं. हेमब्रम, कार्यपालक अभियंता, कहते हैं – “जल्द ही सड़क बनेगी, तब तक लोग फुटपाथ पर चलें और हँसी रोकें.”

Munger : चुनाव से पहले अपराधियों पर टूटा पुलिस का कहर!

इस सड़क पर अब लोग बस यही सोच रहे हैं – “कब बनोगी सड़क, कब मिटेगी राजनीति?”

रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप उर्फ़ चंदन कुमार, शेखपुरा.