Advertisement

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर‑महुली‑पुनपुन पथ का निरीक्षण किया!

मीठापुर‑महुली‑पुनपुन क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पथ और मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर तक के पहुँच‑पथ और सर्विस‑पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, जल निकासी और सड़क सतह की गुणवत्ता पर अधिकारियों से चर्चा की.

Bihar News : मंगनी लाल मंडल बोले– राबड़ी देवी का बंगला नहीं छोड़ेंगे!

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस रूट की कनेक्टिविटी को सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है, ताकि लोगों को रोज़मर्रा की यात्रा में कोई दिक्कत न हो.”

Bihar News : सहरसा में बिना सबूत दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाईं गुहार!

स्थानीय निवासी भी मौके पर मौजूद थे. एक बुजुर्ग ने कहा, “हम लंबे समय से इस रास्ते की सुधार की मांग कर रहे थे, अब जब मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं, तो हमें उम्मीद है कि काम जल्दी पूरा होगा.”

Bihar News : शिवहर में जेसीबी चालक की करंट से मौत, बालू ट्रक निकालते समय हड़कंप!

अधिकारी ने बताया कि सभी पहुँच‑पथ और सर्विस‑पथ को मानक के अनुसार तैयार करने का आदेश दिया गया है और अगले दो महीनों में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Bihar News : संविधान दिवस पर कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति!

एंकर ने समापन में कहा, “पटना में इस बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत देखकर बहुत खुशी हो रही है. यह सड़क सुधार लोगों की रोज़मर्रा की यात्रा को आसान बनाएगा.”