संवाददाता, मथुरा। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मथुरा पुलिस और स्वाट टीम को शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली है। क्लेन्सी स्कूल के पास हुई मुठभेड़ में 23 मुकदमों वाला बदनाम अपराधी आकाश उर्फ मलिंगा पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

फायरिंग के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई
घटना शुक्रवार रात करीब 10:20 बजे की है। उस वक्त स्वाट टीम और थाना सदर बाजार पुलिस क्लेन्सी स्कूल के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकना चाहा। खुद को घिरता देख आकाश उर्फ मलिंगा ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।
23 मुकदमों में वांछित था ‘मलिंगा’
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घायल आरोपी आकाश उर्फ मलिंगा (35 वर्ष), आगरा के चमरौली (थाना एकता) का निवासी है। उसके खिलाफ आगरा और मथुरा के कई थानों में चोरी, लूट और प्रयास-हत्या (धारा 307) सहित 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में वह मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दर्ज एक चोरी/लूट के केस (धारा 309(4) BNS) में वांछित चल रहा था।
लूट और हथियार बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से लूट के सामान और हथियार बरामद किए हैं। इसमें शामिल हैं:
- वाहन: बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल
- जेवरात: पीली धातु की एक चैन, दो अंगूठियां और एक मांग टीका
- नकदी: ₹1250
- हथियार: 315 बोर का तमंचा, 3 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस
घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मलिंगा आगरा और मथुरा मंडल में सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है और अनेक वारदातों में उसकी संलिप्तता रही है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में लगातार जुटी हुई है।
पुलिस बोली— शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियान के तहत ऐसे खतरनाक अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी। मथुरा पुलिस का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और भयमुक्त वातावरण कायम करना है।
यह भी पढ़ें – थावे चोरी काण्ड : मास्टरमाइंड आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचा, पैर में लगी गोली


























