Advertisement

Bihar Election : मनोज तिवारी बोले—जिय हो बिहार के लाला, एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए मांगे वोट!

गोपालगंज जिले के कटेया नगर स्थित खुरहुरिया उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में वोट की अपील की.

Bihar Election : दरभंगा में गरजे राजनाथ सिंह, बोले- RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया!

सभा में पहुंचते ही मनोज तिवारी ने सुनील कुमार को माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जब सुनील कुमार पुलिस पदाधिकारी थे, तभी से वे उनके कर्मठ और ईमानदार स्वभाव से परिचित हैं. तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है और बिहार में डबल इंजन की सरकार ने राज्य को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है.

Bihar Election : बारिश में भी उमड़ी भीड़, तेजस्वी बोले —अब नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा, मौका दीजिए, हर उम्मीद को छक्का लगेगा!

मनोज तिवारी ने मंच से भोजपुरी अंदाज़ में गाना गाते हुए कहा, “जिय हो बिहार के लाला, जिय तू हजार साला.” उन्होंने जनता से सुनील कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Bihar Election : बारिश में भी नीतीश की रैली ठंडी नहीं पड़ी, लोग छाता लेकर पहुंचे!

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि उनका परिवार “नौकरी के बदले जमीन” घोटाले में लिप्त रहा है, और यदि उनकी सरकार बनी तो बिहार फिर से जंगलराज की ओर लौट जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार की पहचान देश और विदेश में सम्मानजनक बनी है.

Bihar Election : योगी बोले— RJD वाले माफिया संग करेंगे सजदा!

कार्यक्रम में जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरुण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, और सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. सभा के अंत में मनोज तिवारी ने जनता से हाथ उठाकर सुनील कुमार को आशीर्वाद देने की अपील की.

अनुज कुमार पांडेय, गोपालगंज.