बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 11 नेताओं को निष्कासित कर दिया गया है. शुक्रवार शाम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने इस संबंध में पत्र जारी किया.
Bihar : जनसेवा एक्सप्रेस में आग, यात्रियों ने छलांग लगाकर बचाई जान!
निष्कासित नेताओं में बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश रंजन, राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार (चुन्नु शर्मा), राष्ट्रीय सचिव श्रवण भूईयां, राष्ट्रीय सचिव और सह प्रवक्ता नंदलाल मांझी, प्रदेश महासचिव चंदन ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार राम, पूर्णिया जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, मुजफ्फरपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष बैजु यादव, मंजू सरदार और बीके सिंह शामिल हैं.
Bihar Election : छपरा में NDA का जादू, रवि किशन ने दिखाया जोश!
पार्टी ने कहा कि निष्कासित नेताओं ने पार्टी नीतियों और अनुशासन का उल्लंघन किया. इसके चलते उन्हें सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.
Bihar Election : भागलपुर में धार्मिक जुलूस में खुलेआम लहराया RJD का झंडा, पुलिस देखती रही!
HAM ने स्पष्ट किया कि चुनाव के समय किसी भी नेता द्वारा पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया जाएगा. पार्टी ने चेतावनी दी कि भविष्य में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Bihar Election : छपरा में खेसारी लाल यादव को दूध से नहलाया, सिक्कों से तौला!
यह कदम पार्टी के आंतरिक अनुशासन को मजबूत करने और चुनावी समय में संभावित विरोध को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है.


























