गोपालगंज: बिहार पुलिस और STF ने मिलकर राज्य के कुख्यात गैंगस्टर मनीष कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी मनीष को सिवान से पकड़ा गया. उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, बमबाजी, पुलिस पर हमला और मुठभेड़ समेत 28 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी और विधानसभा चुनाव से पहले अहम सफलता माना जा रहा है.
Ara : “लागवेलु जब लिपस्टिक…VKSU का डांडिया नाइट बना डांस बार का अड्डा!
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मनीष से पूछताछ चल रही है और उसके पुराने मामलों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस और STF पिछले सात सालों से उसकी तलाश में थी. उस पर बिहार पुलिस ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
Bihar : पटना में रिश्वत का खेल बेनकाब! 30 हजार घूस लेते DRO रंगेहाथ पकड़ाए!
मनीष कुशवाहा गोपालगंज और सिवान के दियारा इलाके में आतंक का दूसरा नाम बन चुका था. वह लूट और स्मगलिंग के लिए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करता था. 2020 में उसने विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया में मछली व्यवसायी किसान बिंद की कार्बाइन से गोली मारकर हत्या कर दी थी और पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था.
Ara : बिहार की झिझिया और गुजरात का डांडिया: संस्कृति और मर्यादा का अनुपम संगम!
उसकी गिरफ्तारी न होने पर तत्कालीन एसपी स्वर्ण प्रभात ने 19 मई को टॉप-100 अपराधियों की सूची जारी कर उसके घर की मिसाली कुर्की करवाई थी और बुलडोजर से आवासीय मकान को ध्वस्त कराया था, बावजूद इसके वह पुलिस को चकमा देता रहा.
Munger : मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म, रिश्तों को किया कलंकित!
मनीष की गिरफ्तारी की खबर के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई पुराने मामलों के राज खुलने की उम्मीद है.
रिपोर्ट: अनुज पांडेय, गोपालगंज.