सीवान सदर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी मंगल पांडे ने शुक्रवार को चार सेटों में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही. समर्थकों ने मंगल पांडे का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मंगल पांडे ने कहा —“मैंने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया है. जनता का जो समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, वह बताता है कि सीवान अब विकास और स्थिरता के पक्ष में है.”
Bihar Election : छपरा में गरजे अमित शाह, बोले — ‘RJD का टिकट मतलब बिहार का खतरा!
नामांकन के बाद गांधी मैदान से आशीर्वाद यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में भाजपा और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. खास बात यह रही कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आशीर्वाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जनता से संवाद का माध्यम बनेगी. भाजपा नेताओं के अनुसार, यह सिर्फ नामांकन नहीं बल्कि जनसंपर्क का उत्सव है, जिसमें विकास के संकल्प को दोहराया जाएगा. सीवान में इस आयोजन को लेकर पूरे दिन माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा.