Advertisement

Politics : गांव से शुरुआत का प्लान, युवाओं को सशक्त बनाने का इरादा — मैथिली ठाकुर ने किया ऐलान!

पटना: लोकगायिका और भक्ति संगीत की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक उनका कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है.

Politics : राजद बोले- ‘NDA नौ दो ग्यारह’, NDA जवाब दे रहा है- ‘25 से 30 नरेंद्र और नीतीश!

मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं भी ये सब बातें टीवी पर देख रही हूं. हाल ही में मैं बिहार गई थी, जहां मेरी मुलाकात केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और संगठन मंत्री विनोद तावड़े से हुई. हमने बिहार के भविष्य और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास के मुद्दों पर चर्चा की.

Politics : तेजस्वी बोले — बिहार को चाहिए शेर जैसा मुख्यमंत्री, भीख मांगने वाला नहीं!

उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में उन्हें मौका मिला तो वह अपने गांव से शुरुआत करके जनता के बीच जाकर काम करना चाहेंगी. मैथिली ने यह बयान देते हुए यह भी जताया कि उनका मुख्य मकसद समाज सेवा और बिहार के युवाओं को सशक्त बनाना है.

Politics : वैशाली में ओवैसी का विवादित बयान… बिहार पुलिस बहादुर नहीं, हिजड़ा है!

संगीत और कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. कई लोगों का कहना है कि यदि मैथिली चुनावी मैदान में उतरती हैं, तो उनकी युवा छवि और लोकप्रियता उन्हें भारी समर्थन दिला सकती है.

Politics : NDA में सीटों पर सियासत — कौन झुकेगा, कौन टिकेगा?

हालांकि मैथिली ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका राजनीतिक जुड़ाव सिर्फ़ विचार विमर्श तक सीमित है और कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.

Politics : बिहार चुनाव में आम आदमी पार्टी का एंट्री! पहली सूची में 11 उम्मीदवार घोषित!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नज़दीक आते ही विभिन्न क्षेत्रों से नई प्रतिभाओं के राजनीति में आने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में मैथिली ठाकुर का यह बयान जनता और मीडिया दोनों के लिए उत्सुकता बढ़ाने वाला साबित हो रहा है.