Advertisement

Bihar News : भारतीय सैनिकों के लिए बिहार से बड़ी सौगात!

सैनिकों और उनके परिवार के इलाज को लेकर पटना में एक बड़ा कदम उठाया गया है. महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति और भारतीय सेना—हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड के बीच गुरुवार को महत्वपूर्ण करार (MoU) साइन हुआ. इस समझौते के तहत अब सेना के जवान, युद्ध के दौरान घायल सैनिक और उनके परिजन महावीर मंदिर संस्थान द्वारा संचालित अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे.

Bihar News : जन नमन यात्रा में डिप्टी CM का ऐलान—अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी!

समझौते पर हस्ताक्षर महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति की ओर से सदस्य सायण कुणाल और दानापुर मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल तमाल बासु ने किए. इस करार की खास बात यह है कि इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है, यानी यह सुविधा अनिश्चितकाल तक लागू रहेगी.

Bihar News : मधेपुरा में विधायक साहब का गुस्सा भारी पड़ गया… मजदूर ने कर दी FIR!

समझौते के बाद दानापुर मिलिट्री अस्पताल के मरीजों को जरूरत पड़ने पर महावीर मंदिर की ओर से संचालित अस्पतालों में रेफर किया जा सकेगा. साथ ही आवश्यकता होने पर महावीर मंदिर संस्थान के डॉक्टर मिलिट्री हॉस्पिटल में भी सेवा दे सकेंगे ताकि सैनिकों का इलाज किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो.

Bihar News : कौन है ये दरिंदा? दो नवजात बच्चियों को जलाकर मार दिया!

महावीर मंदिर संस्थान की ओर से फिलहाल नौ बड़े अस्पताल संचालित होते हैं, जिनमें महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय और महावीर हार्ट हॉस्पिटल शामिल हैं. अब ये सभी सुविधाएं भारतीय सेना और उनके परिवार के लिए उपलब्ध रहेंगी.

Bihar News : CM का अचानक निरीक्षण! सचिवालय में किस बात पर नाराज हुए नीतीश कुमार?

सायण कुणाल ने बताया कि यह करार राष्ट्र सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इससे भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बिहार में ही बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.