मधेपुरा विधानसभा सीट से राजद की टिकट घोषणा ने पार्टी के अंदर हलचल मचा दी है. गुरुवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रोफेसर चंद्रशेखर को मधेपुरा से अपना उम्मीदवार घोषित किया. इस निर्णय के तुरंत बाद पार्टी के भीतर विरोध के सुर उठने लगे.
Bihar Election : गोवा CM का दावा, बिहार में युवा और कार्यकर्ता के भरोसे NDA की जीत तय!
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू से आरजेडी में शामिल शरद यादव के बेटे शांतनु यादव को टिकट मिलने की चर्चा पिछले दो दिनों से जोरों पर थी. इस घोषणा से नाराज होकर शांतनु यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने फेसबुक पर शरद यादव और तेजस्वी यादव के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र हुआ है. समाजवाद की हार हुई है.”
उनकी इस पोस्ट पर समर्थकों ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. अधिकांश समर्थक शांतनु यादव के साथ विश्वासघात की भावना जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने लिखा कि यह निर्णय न्यायसंगत नहीं है और पार्टी के अंदरूनी निर्णय में पारदर्शिता की कमी है.
Bihar Election : 14 नवंबर के बाद तेजस्वी को मिलेगा रोजगार? दिलीप जायसवाल ने कसा तंज!
राजद के करीबी सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने उम्मीदवार के चयन में विभिन्न कारकों का मूल्यांकन किया है, जिसमें मधेपुरा की राजनीतिक परिस्थितियां, प्रत्याशी की स्वीकार्यता और स्थानीय समीकरण शामिल थे. वहीं, शांतनु यादव के समर्थकों का कहना है कि पार्टी ने लंबे समय से समाजवादी विचारधारा को बनाए रखने वाले परिवार को नजरअंदाज किया.