Advertisement

वाह रे बिहार! शराबबंदी में शराब माफियाओं की गुंडागर्दी देखिए

बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ उतर प्रदेश – बिहार सीमा पर धनहा में असामाजिक तत्वों और शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी पर हमला कर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया हालांकि दरोगा और सिपाही अपनी जान बचाकर भाग निकले .

दरअसल धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य सड़क पर कठार गांव के पास रविवार देर शाम कार्रवाई करने गईं उत्पाद विभाग की टीम और गाड़ी पर हमला किया गया. शराब कारोबारी और पियक्कड़ों के हमले में पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं है.

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम शराबियों और कारोबारियों को पकड़ने यूपी-बिहार सीमा के देवीपुर इलाके में पहुंची थी. इसी दौरान एक शराबी पकड़ा गया, जबकि दूसरा पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा. भागने के दौरान वह गिरकर घायल हो गया. तभी ग्रामीणों ने जब उसे घायल देखा तो नाराज होकर उत्पाद विभाग की टीम का पीछा किया और कठार गांव के पास गाड़ी को घेरकर हमला बोल दिया .

बताया जा रहा है की हमले के दौरान गाड़ी में सवार उत्पाद विभाग के दरोगा, तीन सिपाही और ड्राइवर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
इधर घायल शराबी की पहचान गदियांनी टोला निवासी बृजलाल यादव के रूप में हुई है .

वहीं घटना की सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू किया . धनहा थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम और क्षतिग्रस्त वाहन की तलाश कर उसे थाना पर लाया गया है . वहीं इस सम्बन्ध में उत्पाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा है कि घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई है और वे स्वयं भी मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं .

बता दें की बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सीमा पर शराबी और पियक्कड समेत शराब कारोबारी शराब बिक्री समेत तस्करी में जुटे रहते हैं अक़्सर धनहा के इन क्षेत्रों में शराब की खेप आर पार कराई जाती है तो वहीं कुछ पियक्कड व शराबी नियमित सीमा पर शराब पीने या लाने में जुटे रहते हैं. ऐसे में आज पुलिस टीम वाहन पर हमला के बाद आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध केस दर्ज़ करने के साथ पुलिस अब गिरफ़्तारी की कवायद में जुट गईं है.