बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) की मंत्री और प्रत्याशी लेशी सिंह ने शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन के दौरान भारी जनसैलाब और उत्साही समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ माहौल को उत्सव जैसा बना दिया.
Bihar Election : बिना अनुमति उतरी हेलीकाप्टर तो दर्ज हुई FIR, पर पुलिस और मजिस्ट्रेट बन गए स्टार!
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में लेशी सिंह ने कहा कि यह केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनसेवा की निरंतर यात्रा का अगला चरण है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है. उन्होंने धमदाहा की जनता से अपील की कि वे विकास और सुशासन के इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें.
मंत्री लेशी सिंह क्षेत्र में लगातार जीत दर्ज करती आ रही हैं और उनकी छवि एक विकासनिष्ठ और जनसेवी नेता के रूप में स्थापित है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जदयू और एनडीए कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समर्थक मौजूद थे. उन्होंने उत्साहपूर्वक अपने नेता का स्वागत किया और पूरे इलाके में ‘लेशी सिंह ज़िंदाबाद’ और ‘विकास की राह पर धमदाहा’ के नारों से माहौल गूंज उठा.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
लेशी सिंह ने आगे कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे विकास, सुशासन और सामाजिक समरसता की दिशा में काम करना जारी रखेंगी. उनका यह नामांकन क्षेत्रवासियों के लिए सेवा और विकास का संदेश लेकर आया.
किशन भारद्वाज, पूर्णिया.