Advertisement

Bihar News : पटना में हाई-वोल्टेज ड्रामा, लालू परिवार का घर खाली करने से इंकार!

20 साल बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार को पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड वाले सरकारी आवास, जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है, को खाली करने का नोटिस मिला है. मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने यह नोटिस जारी किया. आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवासन के लिए हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 अलॉट किया गया है, इसलिए वर्तमान आवास को खाली करना आवश्यक है.

Bihar News : Politics या बदले की कार्रवाई? 20 साल बाद… राबड़ी देवी को घर खाली करने का आदेश!

नोटिस के बाद लालू परिवार और राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ गई है. आज बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे और लालू प्रसाद व राबड़ी देवी से मुलाकात की कोशिश की. परिवार की ओर से रोहिणी आचार्या और तेजप्रताप यादव ने इस फैसले पर नीतीश कुमार को सीधे घेरा है. तेजप्रताप ने इसे रिश्तों में दरार और राजनीतिक प्रतिशोध बताया.

Bihar News : राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस, रोहिणी-तेजप्रताप ने नीतीश पर साधा निशाना!

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने भी सरकार के फैसले को “राजनीतिक अपमान” बताया और कहा कि किसी भी हालत में राबड़ी आवास खाली नहीं किया जाएगा. उन्होंने सवाल उठाया कि जब नीतीश कुमार 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, तो अब जाकर ऐसा फैसला क्यों लिया गया?

Bihar News : RJD की सबसे बड़ी समीक्षा बैठक… बड़े बदलाव के संकेत!

उधर बीजेपी नेता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि राबड़ी देवी जब आवास खाली करें, तो ध्यान रखें कि टोंटी और अन्य सरकारी सामान की चोरी न हो. इस बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.