लखीसराय स्थित रेहुआ रोड पर अवस्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से छात्र परिषद चुनाव का सफल आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा बैलेट वोटिंग के माध्यम से चुनाव कराकर बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रिया से परिचित कराया गया. इस चुनाव में स्कूल कैप्टन सहित चार हाउस कैप्टन पदों के लिए मतदान कराया गया, जिसमें पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Bihar News : बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी… अब लड़कियों ने खुद संभाली!
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराई गई. लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका निभाई, जबकि अंग्रेजी विषय के शिक्षक राजीव कुमार रंजन को चुनाव आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके अलावा शिक्षक सुजीत कुमार और सौरभ कुमार पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात रहे. स्कूल परिसर में आम चुनाव की तर्ज पर संपूर्ण व्यवस्था की गई थी. निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां छात्र दंडाधिकारी और सुरक्षा के लिए सेंट्रल पुलिस की वर्दी में छात्र तैनात किए गए थे.

Bihar News : लखीसराय के खिलाड़ियों ने फिर लिख दी नई कहानी!
नामांकन, संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया 13 दिसंबर को पूरी कर ली गई थी. सोमवार को प्रार्थना सत्र के बाद सुबह 8:30 बजे मतदान की शुरुआत हुई. छात्र-छात्राएं अनुशासित तरीके से अलग-अलग कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे. दोपहर दो बजे तक कुल 500 मत डाले गए. मतदान के पश्चात मतगणना प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें मतगणना कर्मी के रूप में नामित छात्र-छात्राओं ने पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती की. कुल 467 मत वैध पाए गए, जबकि 33 मत अवैध घोषित किए गए.

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव पर बनी सहमति—अधिवक्ताओं में खुशी की लहर!
स्कूल कैप्टन पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना के बाद सुमित कुमार ने रिकॉर्ड 424 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमन कुमार को भारी अंतर से पराजित किया, जिन्हें मात्र 43 मत मिले. निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने सुमित कुमार को स्कूल कैप्टन पद का विजेता घोषित करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया.

Bihar News : लखीसराय में धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की तैयारी—अब बदल जाएगी तस्वीर!
चार अलग-अलग हाउस कैप्टन पदों के लिए कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मगध हाउस कैप्टन पद पर अवनीश कुमार ने 87 मत प्राप्त कर विजय हासिल की, जबकि रवि कुमार को 19 और विवेक कुमार को 3 मत मिले. पाटलिपुत्रा हाउस से मोहन कुमार 77 मत प्राप्त कर विजेता बने और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्की कुमारी को 26 मत मिले. वैशाली हाउस कैप्टन पद पर पीयूष कुमार ने 95 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि अभिषेक कुमार को मात्र 5 मत प्राप्त हुए. वहीं विक्रमशिला हाउस कैप्टन पद पर विशाल कुमार ने 76 मत प्राप्त कर विजय हासिल की और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशांत रंजन को 19 मतों से संतोष करना पड़ा.

Bihar News : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लखीसराय में शुरू हो रहा मेगा स्पोर्ट्स सीजन!
शांतिपूर्ण मतदान, अनुशासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखने के लिए स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी और प्राचार्य मनीषा कुमारी ने सभी विजयी एवं पराजित प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ऐसे चुनाव विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सहनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

























