Advertisement

Bihar News : कला, संस्कृति और जोश… लखीसराय बना यंग टैलेंट का हब!

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त निर्देशानुसार लखीसराय में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव उत्साहपूर्ण और सांस्कृतिक उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ. इस महोत्सव में जिलेभर के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया और कविता लेखन, कहानी लेखन, वक्तृता, चित्रकला, समूह लोकगायन, समूह लोकनृत्य और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दो दिनों तक चले इस आयोजन ने न सिर्फ युवाओं को अपनी कला और सृजनशीलता प्रदर्शित करने का मौका दिया, बल्कि जिले की सांस्कृतिक विरासत को भी एक नई पहचान दिलाई.

Bihar News : 200 विद्वान एक जगह जुटे… शिक्षा में बदलाव की गूंज!

दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति के सामर्थ्य, रचनात्मकता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.

Bihar News : बाल विवाह और नशामुक्ति पर युवाओं की मजबूत आवाज़—लखीसराय से उठी नई पहल!

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें भविष्य में बड़े मंचों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया. कविता, कहानी, चित्रकला, समूह लोकनृत्य और विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.

Bihar News : लड़कियों ने रख दी मांग… DM बोले—अब तुरंत होगा समाधान!

इसी समारोह में लखीसराय जिले के उन स्काउट एवं गाइड छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित नौवें राष्ट्रीय जम्हूरी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया था. उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. पूरे दिन कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित होते रहे. विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शकों से खूब तालियां मिलीं और कार्यक्रम स्थल पूरे दिन ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा.

Bihar News : लखीसराय में सेंट्रल बैंक का बड़ा कदम — ग्राहकों के लिए शुरू हुई नई पहल!

महोत्सव के समापन अवसर पर समूह लोकगायन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया. साथ ही निर्णायक मंडल, सहयोगी शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन और कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से यह पूरा आयोजन बेहद सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से आयोजित किया गया.

Bihar News : लखीसराय का बेटा सौरभ सुमन बना हीरो, बहादुरी के लिए डीजी ने किया सम्मानित!

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, फिल्मकार मोहित मट्टू, रविराज पटेल सहित सभी सात प्रखंडों के जनप्रतिनिधि, अभिभावक और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. कार्यक्रम का औपचारिक समापन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस महोत्सव की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.

Bihar News : लखीसराय का सबसे बड़ा सांस्कृतिक इवेंट—इतिहास बना गया!

इस दो दिवसीय आयोजन ने लखीसराय को एक बार फिर युवा प्रतिभाओं और सांस्कृतिक विविधता के केंद्र के रूप में पहचान दिलाई.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.