लखीसराय : बिहार सरकार किसानों के हित में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने घोषणा की कि जिलावार धान अधिप्राप्ति के लक्ष्यों को बढ़ाया जाएगा। इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है।
अच्छी उपज के लिए लक्ष्य वृद्धि
शुक्रवार को लखीसराय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि इस सीजन किसानों की मेहनत रंग लाई। बिहार में धान की उपज शानदार रही। पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल अध्यक्षों और किसान प्रतिनिधियों ने लक्ष्य बढ़ाने की मांग की थी। सरकार इस दिशा में सक्रिय है।
डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा, “धान उत्पादन अच्छा होने से किसानों को लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए लक्ष्य बढ़ाना जरूरी है। सीएम को अवगत करा दिया गया है।”
भव्य स्वागत और ज्ञापन
लखीसराय पहुंचने पर मंत्री का मुंगेर प्रमंडल सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष, मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार और लखीसराय व्यापार मंडल अध्यक्ष जय शंकर सिंह ने बुके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
व्यापारियों की मांग पत्र
व्यापारिक संगठनों ने अपने हितों से जुड़े मुद्दों पर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें सहकारी बैंकों की सेवाओं, व्यापारियों के लिए विशेष योजनाओं और सब्जी प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने की मांग शामिल थी।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी जायज मांगों पर विचार किया जाएगा। सहकारिता विभाग किसानों और व्यापारियों के हितों के लिए कटिबद्ध है।
लखीसराय से किसानों में इस घोषणा से खुशी की लहर है। अच्छी फसल का सही दाम मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। धान खरीद लक्ष्य बढ़ने से हजारों किसान लाभान्वित होंगे।
यह भी पढ़ें – Ara,Bihiya : पुलिस की बड़ी रेड 1 करोड़ की विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

























