Advertisement

Bihar News : लखीसराय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, नौ प्रमंडलों के खिलाड़ी शामिल!

लखीसराय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14, 17 और 19 बालक कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज बुधवार को शहर के केआरके हाई स्कूल मैदान में किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ प्रमंडलों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पहले ही दिन पटना और मगध प्रमंडल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी. मैदान में उत्साह, जोश और खेल भावना का अनोखा संगम देखने को मिला.

Bihar News : हाजीपुर में CBI का बड़ा एक्शन, रेलवे इंजीनियर 1 करोड़ की रिश्वत लेते गिरफ्तार!

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, डीएसओ रवि कुमार, जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ. पंकज कुमार और डॉ. ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया. इसके बाद नारियल फोड़कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. खिलाड़ियों को खेल भावना और भाईचारे के साथ खेलने की शपथ भी दिलाई गई. खेल को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है.

Bihar News : बिहार में 24 ट्रेनें अचानक रद्द! आपकी ट्रेन भी लिस्ट में है?

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला कबड्डी संघ और जिले के नेशनल कबड्डी खिलाड़ियों की टीम लगातार जुटी हुई है. बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था नगर भवन, नगर प्रशासनिक भवन और सर्किट हाउस में की गई है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से जिले में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में पहुंचकर रोमांचक मुकाबलों का आनंद ले रहे हैं.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.