Advertisement

Bihar News : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लखीसराय में शुरू हो रहा मेगा स्पोर्ट्स सीजन!

लखीसराय जिले में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से बालगुदर स्थित म्यूजियम एडिटोरियम में विभिन्न खेल संगठनों, नवगठित खेल क्लबों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की.

Bihar News : लखीसराय मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस—DM और SP ने दिया खास संदेश!

बैठक में जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला कबड्डी संघ के सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद, संघ के संरक्षक एवं सदायबीघा प्लस टू स्कूल के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश, खेल शिक्षक सुशांत कुमार सिंह, खेलो इंडिया खगौर ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक राज कुमार सहनी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गौतम कुमार, बॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव सतीश भारद्वाज, लव आनंद, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव बबलू शर्मा, ताइक्वांडो प्रशिक्षक बादल कुमार, तलवारबाजी से सुबोध कुमार यादव सहित 15 खेलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Bihar News : लखीसराय में रातभर चली छापेमारी… बालू माफियाओं में हड़कंप!

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर नियमित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर महीने जिले में अलग-अलग खेलों का इवेंट आयोजित करने के लिए खेल संगठनों और शारीरिक शिक्षकों को पत्र जारी किया जाए. डीएम ने कहा कि खेल प्रतिभाओं के निखार से जिला और राज्य का नाम रोशन होता है, इसलिए सभी संगठनों का सहयोग आवश्यक है. बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी ने बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन भी किया.

Bihar News : लखीसराय में शुरू हुई वो कार्यशाला, जो बदल सकती है हज़ारों की ज़िंदगी!

डीएम ने बताया कि हर महीने आयोजित होने वाले खेल इवेंट्स की शुरुआत 14 दिसंबर 2025 से फुटबॉल लीग मैच के साथ होगी. यह मैच जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में किऊल रेलवे खेल मैदान में खेला जाएगा. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव बबलू शर्मा को दी गई है. अब तक आठ टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और और टीमों के जुड़ने की संभावना है.

Bihar News : लखीसराय के सभी कलाकारों के लिए बड़ा मौका—अब बिना डेडलाइन जमा करें बायोडाटा!

बैठक के दौरान जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश द्वारा राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया. जिलाधिकारी ने इस पर कहा कि नेशनल और स्टेट लेवल चैंपियनशिप के आयोजन में आने वाले व्यय का बिंदुवार विस्तृत बजट प्रस्तुत किया जाए.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.