Advertisement

Bihar : लखीसराय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल: स्कूलों में बच्चों ने संभाली लोकतंत्र जागरूकता की जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लखीसराय जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल की गई. जिले के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में शनिवार को बच्चों ने रंगोली, मेंहदी, निबंध, भाषण, क्विज़ और कबड्डी प्रतियोगिताओं के ज़रिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया.

Bihar : राम नाम सत्य है’ की गूंज के बीच उठी जिंदा आदमी की अर्थी!

रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए भाईचारे और उत्सव के रूप में मनाया. इस दौरान निबंध, भाषण, क्विज़, नुक्कड़ नाटक और बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

Kishanganj : कानून हाथ में लिया या मनमानी? पंचायत अध्यक्ष ने मीटिंग में उठाया शख्स, पुलिस जांच में जुटी!

खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर किऊल खगौर और लाल इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच खेले गए फैंसी कबड्डी मैच में किऊल खगौर की टीम ने 21 अंकों से जीत दर्ज की. विजेता खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से स्टूडेंट बॉक्स और पेन देकर सम्मानित किया गया.

Bihar : किशनगंज रेलवे स्टेशन बना बिहार का गौरव, 114 करोड़ की कमाई के साथ टॉप-5 में जगह!

स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. उन्होंने “लोकतंत्र जिंदाबाद” और “पारदर्शी चुनाव जिंदाबाद” के नारे लगाए. बच्चों ने इस मौके पर अपने अभिभावकों से 6 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालने की अपील की.

Politics : उपेंद्र कुशवाहा बोले- वार्ता अभी बाकी है, मीडिया में फैलाया जा रहा है भ्रम!

शहर के पीबी मिडिल स्कूल, पुरानी बाजार में भी मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों से कहा— “अपने माता-पिता, पड़ोसी और रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करें.” छात्रों ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “वोट हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” जैसे नारे लगाए.

Politics : सरकारी अस्पताल में राजनीतिक पोस्टर, चुनाव आयोग की निगरानी सवालों में!

उधर, श्री गोविंद उच्च विद्यालय, मानो में स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने की, जबकि संचालन नोडल शिक्षक अमिताभ कुमार ने किया.

Politics : मुजफ्फरपुर से बड़ा सरप्राइज: अजय निषाद और पत्नी रामा निषाद ने की बीजेपी में वापसी!

इस दौरान नुक्कड़ नाटक और परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षक घनश्याम कुमार, अनुराधा कुमारी, प्रियांशु, मुस्कान कुमारी और गोलू कुमार ने सक्रिय भागीदारी की. स्वीप आइकॉन रणवीर कुमार ने पेंटिंग और प्रजेंटेशन के ज़रिए मतदाता जागरूकता पर प्रेरक संदेश दिए.

Bihar : मुजफ्फरपुर में पिकअप-ट्रैक्टर टक्कर, एक ही परिवार के 4 की मौत, पूजा से लौट रहे थे!

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी और वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.

Politics : नीतीश के घर में ही विरोध की आग, बोले कार्यकर्ता- परिवारवाद नहीं, जनवाद चाहिए!

लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर 2025 को मतदान होना है. बच्चों की इस पहल को जिले भर में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.