लखीसराय : शहर के केआरके हाई स्कूल मैदान में शनिवार को खेल प्रेमियों के उत्साह के बीच स्व. रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट 27 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक लगातार 19 दिनों तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ उमड़ी और मैदान पर दर्शकों की तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता नजर आया।

उद्घाटन समारोह में शामिल रहे जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति
टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर परिषद लखीसराय के सभापति अरविंद पासवान, स्काई विजन पब्लिक स्कूल की सचिव सबिता शर्मा, डायरेक्टर बबलू शर्मा और स्वर्गीय क्रिकेटर रोहित की पत्नी वर्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर नप उपसभापति शिवशंकर राम, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी व संग्रामपुर पंचायत के दीपक सिंह भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान, लखीसराय द्वारा किया जा रहा है। पहले दिन बाढ़ और मुंगेर जिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसमें दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
16 टीमें लेंगी हिस्सा, स्काई विजन मुख्य प्रायोजक
संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। इसके मुख्य प्रायोजक स्काई विजन पब्लिक स्कूल हैं, जो जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
स्कूल के डायरेक्टर बबलू शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट के बाद महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ताकि खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़े।

खेलों को प्रोत्साहित करने का संदेश
नप सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि लखीसराय में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने और खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए नगर परिषद निरंतर सहयोग करती रहेगी।
उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम स्पिरिट और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं।”
मैदान पर उपस्थित दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। खिलाड़ियों के हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।
रिपोर्ट – कृष्णदेव / लखीसराय
यह भी पढ़ें – Mathura : 23 मुकदमों वाला कुख्यात ‘मलिंगा’ का पुलिस ने एनकाउंटर में किया घायल


























