Advertisement

Lakhisarai, प्रवासी सम्मान दिवस: रूस राजदूत ने युवाओं को दिया करियर मंत्र

Lakhisarai, Pravasi Samman Diwas: Russian Ambassador gives career mantra to youth

लखीसराय, 10 जनवरी 2026: जिले में दूसरे वर्ष आयोजित दो दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस (9-10 जनवरी) ने एक बार फिर वैश्विक पटल पर लखीसराय की पहचान मजबूत की। जिलाधिकारी (डीएम) मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लखीसराय के सफल प्रवासियों ने अपने संघर्ष, अनुभव और प्रेरणा के किस्से साझा किए। डीएम ने आगंतुक अतिथियों और ऑनलाइन जुड़े सैकड़ों प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा, “यह दिवस हमारे जिले के लिए गर्व का विषय है, जो वैश्विक स्तर पर हमारी पहचान को सशक्त बनाता है।”

रि-कनेक्ट फोरम: वैश्विक प्रवासियों का शानदार सहभाग

रि-कनेक्ट फोरम के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में ऑनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से दर्जनों प्रमुख हस्तियां जुड़ीं। रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने वीडियो संदेश में कहा, “यह मंच युवाओं को करियर की सही दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।” मॉरीशस के वरिष्ठ लेखक राज हीरामन ने कार्यक्रम के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का अनमोल प्रयास है।

मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी अजय अबाना, अमेरिका के मेजर शिव कुमार सिंह, रूस में व्यवसायी मुकेश कुमार, प्रोफेसर अनिल कुमार और भारत सरकार के अनुसंधान जल प्रबंधन निदेशक गोपाल कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए। वहीं, दिल्ली से आईएएस कोचिंग संचालक रजनीश कुमार, जेएनयू के प्रोफेसर राजन कुमार, फिल्मकार रविराज पटेल और जर्मनी-इटली से अभिनव कुमार ने शारीरिक रूप से भागीदारी की।

युवाओं को प्रेरित करने पर जोर, वैश्विक अवसरों से जोड़ा गया कनेक्शन

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासियों के सफलता के राज साझा कर स्थानीय युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ना था। प्रतिभागियों ने अपने संघर्षों की कहानियां सुनाईं—रूस से अमेरिका तक, लेखन से सेना तक। इसने युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। मॉरीशस के लेखक राज हीरामन ने कहा, “यह आयोजन न केवल सम्मान का, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक है।”

समापन पर सम्मान समारोह, डीएम ने भेंट की कॉफी टेबल बुक

दूसरे दिन समापन अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने विशेष अतिथि रजनीश कुमार को ‘लखीसराय कॉफी टेबल बुक’ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन लखीसराय को प्रवासी योगदान के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। लखीसराय प्रवासी सम्मान दिवस जैसे प्रयास जिले के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें – सोहगीबरवा: बाघ का कहर! 14 वर्षीय गुड्डी चौधरी की दर्दनाक मौत, गांव में मातम