लखीसराय: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिले के विभिन्न स्कूलों और खेल संस्थानों में कबड्डी, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों के आयोजन हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Sheikhpura : बाढ़ भी सोच में पड़ गई… कौन बाढ़ग्रस्त, कौन जलजमाव!
स्काई विजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बबलू शर्मा की देखरेख में खेलों से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. केआरके हाई स्कूल मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में लखीसराय और चानन टीम के बीच फुटबॉल का रोमांचक मैच खेला गया. लखीसराय ने चानन को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार और नगर पंचायत सभापति अरविंद पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और टॉस कराकर खेल की शुरुआत की.
Patna : पटना में 4 नई सड़कें! अब ट्रैफिक और जलजमाव दोनों को कहो बाय-बाय!
रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता हुई. बालिका वर्ग में सरोजनी सदन ने मीरा बाई सदन को 6-3 से हराया, जबकि बालक वर्ग में टैगोर सदन ने राजेंद्र सदन को 8-12 अंकों से मात दी.
Politics : X पर राहुल ने लिखा, गया ने दिखाया जादू—एक घर में पूरा गांव!
पुरानी बाजार स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में आरोग्य भारती के तत्वावधान में स्वास्थ्य चेतना सत्र आयोजित किया गया. कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने इसमें भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया. कार्यक्रम में संस्थान निदेशक रंजन कुमार, राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वासनेय, राष्ट्रीय प्रचारक देवेश जी और हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय संगठन सचिव कृष्ण मुरारी ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
Motihari : भाभी के इश्क़ में… भाई ने भाई को गोली मार दी!
जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार की देखरेख में खेल भवन में सीनियर और सब जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. 31 अगस्त को गांधी मैदान लखीसराय में साइकिल रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इस तरह राष्ट्रीय खेल दिवस ने खेलों के प्रति उत्साह और प्रेरणा का माहौल पूरे जिले में कायम रखा.
