Advertisement

Bihar News : लखीसराय मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस—DM और SP ने दिया खास संदेश!

लखीसराय जिला प्रशासन ने मंगलवार को टीबी उन्मूलन अभियान की विस्तृत समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले में सक्रिय मरीजों की वास्तविक संख्या, इलाज की निरंतरता, पोषण सहायता योजना और समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की और स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य आधारित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

Bihar News : लखीसराय में रातभर चली छापेमारी… बालू माफियाओं में हड़कंप!

डीएम ने कहा कि वर्ष 2025 तक टीबी को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है, इसलिए हर स्तर पर तेज और प्रभावी कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घर-घर सर्वे, सैंपल कलेक्शन और दवाओं की उपलब्धता पर विशेष निगरानी रखी जाए. साथ ही, टीबी मरीजों को समय पर निक्षय पोषण सहायता राशि मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

Bihar News : लखीसराय में शुरू हुई वो कार्यशाला, जो बदल सकती है हज़ारों की ज़िंदगी!

बैठक में बताया गया कि जिले में कई ऐसे मरीज हैं जो इलाज बीच में छोड़ देते हैं, जिससे बीमारी और गंभीर रूप ले सकती है. डीएम ने इसे बड़ी चिंता मानते हुए ASHA व ANM कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि ऐसे मरीजों की विशेष काउंसलिंग की जाए और उन्हें नियमित दवा लेने के लिए प्रेरित किया जाए.

Bihar News : लखीसराय के सभी कलाकारों के लिए बड़ा मौका—अब बिना डेडलाइन जमा करें बायोडाटा!

इसके अलावा, डीएम ने स्कूलों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि टीबी एक पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है, लेकिन इसके लिए समय पर जांच और निरंतर इलाज अनिवार्य है. जिले में टीबी के खिलाफ जनसहभागिता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, स्थानीय चैनल और जन-संवाद कार्यक्रमों का भी उपयोग किया जाएगा.

Bihar News : लखीसराय में DM ने खेत में किया धान कटनी का लाइव निरीक्षण!

अंत में, स्वास्थ्य विभाग को अगले 15 दिनों में प्रगति रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.