Advertisement

Lakhisarai : पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन, जूनियर कबड्डी विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित!

लखीसराय: विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर आयोजित पांच दिवसीय प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिता और जागरूकता शिविर का रविवार को भव्य समापन हुआ. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पटना के अधिकारियों द्वारा कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम ने जिले में सूचना और जागरूकता के महत्व को उजागर किया.

Bihar : ‘अमावां’ रेलवे हाल्ट का नाम अब नरसिंहपुर, गांववासियों की जीत, पहचान और सुविधा दोनों वापस मिली!

कार्यक्रम के अंतिम दिन जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता अभयपुर टीम और उपविजेता किऊल-खगौर टीम को डीएम मिथिलेश मिश्र और नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह पुरस्कार विजेताओं के हौसले और खेल के प्रति उत्साह को बढ़ाने का प्रमुख माध्यम रहा.

Politics : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांटी तलवार, कहा — अब ‘ओम क्रांति’ होगा!

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि यह आयोजन अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने आगे भी ऐसे कार्यक्रम लाने के लिए न्योता दिया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह लखीसराय जिले के लिए गौरव और नई शुरुआत का प्रतीक है. उन्होंने जोर दिया कि वर्तमान परिवेश में सूचना ही शक्ति है और जिसके पास सही जानकारी है, वह अधिक सशक्त है.

Politics : ग्रामीणों ने विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद, अफरातफरी मची!

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में चित्र और स्टॉल प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, मतदाता जागरूकता शिविर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल थीं. प्रदर्शनी में बिहार एवं केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी गई. विभागीय स्टॉल लगाने वाले अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

Politics : तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बताया ‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र’!

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जन चेतना लोक कल्याण समिति, पटना के कलाकारों ने देशभक्ति गीत, नाटक और मिथिला के प्रसिद्ध जाट-जट्टिन नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया. नाटक के माध्यम से बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने का संदेश दिया गया. जादूगर अभिनंदन कुमार ने जादू के रोमांचक खेल के साथ आम लोगों को स्वच्छ भारत मिशन और अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया.

Politics : गोपालगंज में सीएम नीतीश ने 1599 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन, लाभुकों से किया सीधा संवाद!

कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी अभिषेक कुमार, ग्यास अख्तर, सुदर्शन किशोर झा, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, प्रभात कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और जीविका दीदियां उपस्थित थीं. इस आयोजन ने लखीसराय में सूचना और जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.