लखीसराय के केआरके हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालक कबड्डी चैम्पियनशिप शुक्रवार को संपन्न हुई. अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबलों में मुंगेर, पटना और तिरहुत प्रमंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में बिहार के कुल 27 टीमों ने भाग लिया था.

Bihar News : स्वच्छ शहर मिशन या सर्जिकल स्ट्राइक? लखीसराय में चला जोरदार अभियान!
अंडर-14 वर्ग के फाइनल में मुंगेर ने पटना को 45–32 से हराया. अंडर-17 वर्ग में पटना ने दरभंगा को 42–28 से पराजित कर नेशनल टीम में जगह बनाई. वहीं अंडर-19 वर्ग के फाइनल में पहले हाफ में पिछड़ने के बाद तिरहुत प्रमंडल ने शानदार वापसी की और मुंगेर को 49–40 से हराकर खिताब जीता.

फाइनल मुकाबलों के बाद डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, डीपीओ माध्यमिक श्वेता कुमारी, जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन शंभु कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई. समापन से पहले डीएम और एसपी ने खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स से परिचय प्राप्त किया. मंच संचालन शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार सिंह ने किया.
Bihar News : CM रहे नीतीश… लेकिन कंट्रोल किसके हाथ में? जवाब चौंका देगा!
समापन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि खेल शारीरिक क्षमता के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को विकसित करता है तथा ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखने में सहायक होते हैं. जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि पारंपरिक खेल कबड्डी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, साहस और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है. उन्होंने बताया कि प्रशासन आगे भी राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देता रहेगा ताकि खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिल सके.
Bihar News : बहू-बिटीया से संसद तक… और अब ‘पकड़ुआ मंत्री’? नेहा सिंह राठौर ने लगा दिया तड़का!
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के साथ हुआ.


























