Advertisement

Bihar News : लखीसराय में हेरिटेज वॉक, छात्र-छात्राओं ने उठाया विरासत संरक्षण का संदेश!

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक के माध्यम से विश्व विरासत सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासतों के संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था. हेरिटेज वॉक में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने किया. उनके साथ डीडीसी सुमित कुमार, डीईओ यदुवंश राम, विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. वॉक का आयोजन नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा के निर्देशन में किया गया.

Bihar News : किऊल स्टेशन पर अचानक लगी भीषण आग, डाक पार्सल जलकर खाक!

वॉक की शुरुआत उच्च विद्यालय बड़हिया परिसर से हुई और यह मार्ग में श्रीकृष्ण चौक, मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर, हाहा बंगला, तिलक मैदान, जगदम्बा हिंदी पुस्तकालय, प्राचीन कालीन स्थल और मथुरा प्रसाद नवीन चौक जैसे महत्वपूर्ण स्थलों से होते हुए लोहिया चौक पर समाप्त हुआ. छात्र-छात्राओं की बैंड टीम ने पूरे मार्ग में माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखा. लोहिया चौक पहुंचने पर जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह, कवि मथुरा प्रसाद नवीन और समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की.

Bihar News : लखीसराय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, नौ प्रमंडलों के खिलाड़ी शामिल!

डीएम श्री मिथिलेश मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “बड़हिया क्षेत्र ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध है. इन विरासतों का संरक्षण प्रशासन का नहीं, बल्कि हम सभी का नैतिक दायित्व है.” उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले में बिहार का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय भी स्थित है, जिसमें प्राचीन मूर्तियों और कलाकृतियों का महत्वपूर्ण संग्रह सुरक्षित है.

Bihar News : बिहार में 24 ट्रेनें अचानक रद्द! आपकी ट्रेन भी लिस्ट में है?

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के सामूहिक गायन के साथ गरिमामय तरीके से किया गया. हेरिटेज वॉक ने छात्र-छात्राओं और नागरिकों में विरासत संरक्षण का संदेश प्रभावशाली रूप से पहुँचाया.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.