Advertisement

Bihar News : लखीसराय में धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की तैयारी—अब बदल जाएगी तस्वीर!

लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया. पहली बैठक में जिले के प्रमुख ऐतिहासिक मंदिरों के विकास, सुरक्षा, साफ–सफाई, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. दूसरी बैठक में सात संरक्षित पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण एवं संवर्द्धन पर विस्तार से चर्चा हुई.

Bihar News : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लखीसराय में शुरू हो रहा मेगा स्पोर्ट्स सीजन!

मंदिर प्रबंधन समिति के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि ऐतिहासिक मंदिरों का संरक्षण केवल सांस्कृतिक संपदा की रक्षा नहीं, बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम भी है. सदस्यों ने परिसर में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय निर्माण, पार्किंग, सूचना पट्ट एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे कई सुझाव दिए. जिला पदाधिकारी ने सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Bihar News : लखीसराय मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस—DM और SP ने दिया खास संदेश!

दूसरी बैठक जिले के सात संरक्षित पुरातात्विक स्थलों को लेकर आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य संरक्षण तकनीकों, प्रचार-प्रसार, विकास की संभावनाओं तथा जनसहभागिता बढ़ाने पर चर्चा करना था. डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुरातत्वविदों और विशेषज्ञों के सुझाव प्राप्त किए. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सात स्थलों की वर्तमान स्थिति और आवश्यक सुधारों पर 2–3 पृष्ठों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए, जिसे समयसीमा के भीतर विभाग को भेजा जाएगा.

Bihar News : लखीसराय में शुरू हुई वो कार्यशाला, जो बदल सकती है हज़ारों की ज़िंदगी!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि लखीसराय की ऐतिहासिक धरोहरें जिले की पहचान हैं और इनके संरक्षण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आमजनों से भी इन स्थलों और मंदिरों की सुरक्षा में सहयोग की अपील की.

Bihar News : लखीसराय के सभी कलाकारों के लिए बड़ा मौका—अब बिना डेडलाइन जमा करें बायोडाटा!

दोनों बैठकों में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.