महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में शुक्रवार को खेलो इंडिया खगौर ट्रेनिंग सेंटर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सौ दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जूनियर बालिका कबड्डी कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह मिशन शक्ति नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने की.

Bihar News : लखीसराय के खिलाड़ियों ने फिर लिख दी नई कहानी!
अपने संबोधन में बंदना पांडेय ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई और कानूनन दंडनीय अपराध है, जिसका दुष्परिणाम बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, मानसिक विकास और पूरे भविष्य पर पड़ता है. उन्होंने बालिकाओं से अपील की कि वे स्वयं बाल विवाह के विरोध में आवाज उठाएँ और अपने माता-पिता सहित समाज को जागरूक करें. उन्होंने उपस्थित सभी बालिकाओं को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई.

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव पर बनी सहमति—अधिवक्ताओं में खुशी की लहर!
डीपीओ ने कहा कि बाल विवाह की वजह से लड़कियों का बचपन, करियर और सपने अधूरे रह जाते हैं. इसलिए बालिकाएँ अपनी पढ़ाई, खेल और करियर पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और 181 (महिला हेल्पलाइन) का उपयोग करें.

Bihar News : लखीसराय में धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की तैयारी—अब बदल जाएगी तस्वीर!
कार्यक्रम में एक फैंसी बालिका कबड्डी मैच भी आयोजित किया गया, जिसमें डीपीओ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. बालिका खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण सुविधा, पोषण आहार और खेल सामग्री से जुड़ी समस्याएं डीपीओ के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का उन्होंने आश्वासन दिया.

Bihar News : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लखीसराय में शुरू हो रहा मेगा स्पोर्ट्स सीजन!
इस अवसर पर खगौर पंचायत की पैक्स अध्यक्ष शोभा देवी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक राज कुमार सहनी, कोच आंशिक शांडिल्य एवं उदय कुमार, जिला कबड्डी संघ के वरीय उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद, संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनय कुमार तथा अनेक बालिका खिलाड़ी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.

Bihar News : लखीसराय मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस—DM और SP ने दिया खास संदेश!
कार्यक्रम के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम, खेलों में बालिकाओं की भूमिका और उनके समग्र विकास को लेकर जागरूकता का संदेश पूरे क्षेत्र में फैलाया गया.


























