Advertisement

Bihar News : लखीसराय का सबसे बड़ा सांस्कृतिक इवेंट—इतिहास बना गया!

तीन दिवसीय लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 का आज भव्य समापन हो गया. लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक आयोजन के अंतिम दिन भी बच्चों और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने महोत्सव को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया. फिल्मों के प्रदर्शन, संवाद सत्रों, सामूहिक शपथ और पैनल डिस्कशन ने अंतिम दिन को बेहद सार्थक और यादगार बना दिया.

Bihar News : इतनी भीड़, इतना जोश… क्या लखीसराय अब बिहार का फिल्म हब बनेगा?

सुबह के सत्र में लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह मिशन शक्ति नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय के नेतृत्व में बाल विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई गई. बाल विवाह पर आधारित प्रेरणादायक फिल्मों के माध्यम से लोगों को इसके दुष्परिणाम समझाए गए. महादेव सिनेमा हॉल में भी शपथ कार्यक्रम हुआ, जहां लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग रहने और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी प्रशासन को देने के लिए प्रेरित किया गया.

Bihar News : दिव्यांग बच्चों की अद्भुत प्रतिभा… लखीसराय से दिल छू लेने वाले पल!

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जागरूकता ही बाल विवाह रोकथाम का सबसे प्रभावी माध्यम है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संवेदनशील बनाते हैं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. डीएम ने अपील की कि किसी भी परिस्थिति में नाबालिग बच्चों का विवाह न होने दिया जाए.

Bihar News : लखीसराय में ऐसा फ़िल्म महोत्सव कभी नहीं देखा होगा…!

महोत्सव के तीसरे दिन लखीसराय संग्रहालय, राज सिनेमा और महादेव सिनेमा में 1500 से अधिक बच्चों ने फिल्मों का आनंद लिया. छिछोरे, परीक्षा, छेल्लो शो, मूविंग फोकस और लखीसराय म्यूज़ियम पर आधारित डॉक्यूमेंट्री जैसी फिल्मों ने बच्चों को प्रेरित किया.

लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, बच्चों में जगेगी सिनेमा और संस्कृति की रुचि

समापन दिवस का मुख्य आकर्षण रहा—“बिहार का सिनेमा और उसकी प्रासंगिकता” पर आयोजित विशेष पैनल चर्चा. इसमें अजय ब्रह्मात्मज, डॉ. हितेंद्र के. पटेल, डॉ. निंदिता बनर्जी, अभिलाष शर्मा, विक्रम कुमार, ‘पंचायत’ फेम बुल्लु कुमार, अंकिता केरकेट्टा और महोत्सव संयोजक रविराज पटेल शामिल थे. पैनलिस्टों ने बिहार की कहानियों, भाषाई फिल्मों, तकनीकी अवसरों और युवाओं की क्षमता पर विस्तार से चर्चा की. दर्शकों ने भी सवाल-जवाब में उत्साह दिखाया.

बिहार शरीफ: ‘सम्राट’! हमारी रोज़ी-रोटी कैसे चलेगी?

समापन के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा वरिष्ठ फिल्म समीक्षकों, कलाकारों और निर्माताओं को सम्मानित किया गया. पत्रकार रणजीत सम्राट, कृष्णदेव प्रसाद यादव और मुकेश कुमार को भी प्रतीकात्मक सम्मान प्रदान किया गया. आयोजन को सफल बनाने में कुमार सौरभ की प्रमुख भूमिका रही.

शर्म करो सरकार! अपनों की लाश कंधे पर उठाकर करवाया Postmortem

फिल्म क्विज प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी (प्रथम), सुजीत (द्वितीय), अंजलि कुमारी (तृतीय) और शर्मा दिव्यांश (चतुर्थ) रहे. विजेताओं को डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने पुरस्कृत किया.

बिहार: अस्पताल अब झाड़-फूंक का अड्डा, कब होंगे CMO सस्पेंड?

लखीसराय फ़िल्म महोत्सव का समापन जिले की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा, नए विचार और नई दिशा देने वाला साबित हुआ.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.