बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लखीसराय में सोमवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुआ.
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय में आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए 167 सूर्यगढ़ा और 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मियों, सुपरवाइजरों और माइक्रो आब्जर्वरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन फील्ड में हू-ब-हू करना अनिवार्य है. सभी कर्मियों को मतगणना दिवस पर सुबह छह बजे तक निर्धारित प्रवेश द्वार से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी और प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षा जांच से होकर होगी.
Bihar : इंदिरा आवास योजना का मकान बना काल, पटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत!
डीएम ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तीन तरीकों से हुआ है—पोस्टल बैलेट, 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के लिए घर-घर मतदान और ईवीएम से मतदान. पोस्टल बैलेट की गणना में वैध मतों को ग्रीन बॉक्स और अवैध मतों को रेड बॉक्स में रखा जाएगा. किसी भी संदिग्ध मतपत्र पर निर्णय के लिए उसे सामान्य प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका निर्णय अंतिम माना जाएगा.
Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा आरोप — अमित शाह अफसरों से धमकी दिलवा रहे?
डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि निर्वाचन प्रोटोकॉल के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मियों को पारदर्शिता, अनुशासन और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई है.
Bihar Election : हरियाणा से 6 हजार लोग बिहार वोट डालने आए? जानिए प्रोफेशनल वोटर्स वाला पूरा मामला!
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


























