Advertisement

Bihar Election : लखीसराय के डीएम ने चुनावी तैयारी पर कसी लगाम — कहा, कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!

लखीसराय जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों की पूरी तस्वीर साफ कर दी है. शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, इस बार मतदान प्रक्रिया पारदर्शी, सुरक्षित और सुगम होगी. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Bihar Election : मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन — SP, SDM हटाए गए! तेजस्वी बोले ‘EC मर चुका है!

बैठक में जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया. पत्रकारों ने कुछ नए मतदाताओं को अब तक ईपीआईसी कार्ड न मिलने और कुछ बूथों पर सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया. डीएम ने तत्परता दिखाते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मतदाता को उसका अधिकार और हर बूथ पर सुविधा — दोनों सुनिश्चित हों.

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!

डीएम ने बताया कि जिले के सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. ईवीएम कमिशनिंग का कार्य संपन्न हो गया है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई हो सके.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी, जबकि पंक्ति प्रबंधन के लिए होमगार्ड के जवान लगाए जाएंगे. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.

Bihar : बड़हिया की बेटियों ने फिर किया कमाल — लगातार चौथी बार विज्ञान ड्रामा में बिहार की नंबर 1 टीम!

जिले के कुल 7 लाख 47 हजार मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 56 बूथों पर मतदान समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा, जबकि अन्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

Bihar Election : ओवैसी से मुलाक़ात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी — क्या इज़हार अस्फ़ी लौटेंगे AIMIM में?

अब तक जिले में विभिन्न थानों और चेकपोस्टों से ₹11 लाख नकद जब्त, ₹25 लाख की अवैध शराब नष्ट, और 6 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. जिले में 18-18 एसएसटी और वीएसटी टीमें 24 घंटे निगरानी पर हैं.

Bihar Election : बारिश ने रोका सफर, पर नहीं रुकी राजनीति, अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संबोधन!

प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी और मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारी रवि कुमार सहित जिले के प्रमुख पत्रकार उपस्थित रहे.

Bihar : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, बिहार के 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने अंत में कहा, चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, प्रशासन इसकी मर्यादा और पारदर्शिता दोनों को हर हाल में बनाए रखेगा. जनता का भरोसा ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.