लखीसराय: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में हुई डबल मर्डर की वारदात ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है. शुक्रवार देर रात बड़हिया के पुस्तक व्यवसायी शत्रुघ्न साव की हत्या कर दी गई, जबकि इससे पहले हलसी थाना क्षेत्र के बमुआरा गांव निवासी 13 वर्षीय फैयाज खान की हत्या हो चुकी थी. दोनों घटनाओं से जिले में गुस्से का माहौल है.
Mokama : नेताओं की रैलियों में करोड़ों खर्च… गरीब माँ को रोटी तक नसीब नहीं!
घटनाओं की जानकारी मिलते ही बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय पहुंचे. उन्होंने डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार को सख्त निर्देश दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी होगी.
Lakhisarai : पुस्तक विक्रेता की बीच सड़क हत्या… कहाँ गया कानून व्यवस्था?
इन हत्याओं के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे-80 को करीब छह घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. आक्रोशित भीड़ की एक ही मांग थी कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. बाद में डिप्टी सीएम और जिला प्रशासन द्वारा न्याय का भरोसा दिए जाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
Saharsa : नाबालिग पर चौकीदार का क्रूरता, प्रशासन का मौन!
इधर, विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि “बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. सुशासन का दावा करने वाली एनडीए सरकार महज खानापूर्ति कर रही है. यहां इंसान सुरक्षित नहीं है.”
Bihar : एक ही मोहल्ले में पाँच मौतें, कस्बा मातम में… जिम्मेदार कौन?
डबल मर्डर की इन घटनाओं ने न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि सरकार के सुशासन के दावे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.
Leave a Reply