Advertisement

Bihar News : बाल विवाह और नशामुक्ति पर युवाओं की मजबूत आवाज़—लखीसराय से उठी नई पहल!

लखीसराय टाउन हॉल में शनिवार को ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 का भव्य शुभारंभ ज़िला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किया. उद्घाटन के साथ ही ज़िले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभाशाली युवाओं ने मंच पर कला, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया. महोत्सव की शुरुआत ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद ज़िला पदाधिकारी ने युवाओं को समाजिक परिवर्तन का मुख्य वाहक बताते हुए नशा-मुक्ति और बाल विवाह उन्मूलन पर युवाओं की मजबूत भूमिका पर जोर दिया. इसी क्रम में सभी उपस्थित प्रतिभागियों और शिक्षकों को बाल विवाह समाप्त करने की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई.

Bihar News : लड़कियों ने रख दी मांग… DM बोले—अब तुरंत होगा समाधान!

पहले दिन 500 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपना कौशल प्रदर्शित किया. समूह लोकनृत्य, चित्रकला, वक्तृता, कहानी लेखन और कविता लेखन जैसी प्रमुख प्रतियोगिताओं में युवाओं ने सांस्कृतिक समृद्धि के साथ–साथ अपनी रचनात्मक सोच को प्रभावशाली ढंग से सामने रखा. सभी प्रखंडों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और प्रशिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में युवा कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सच्चे अर्थों में ज़िला-स्तर का प्रतिनिधित्व प्रदान किया.

Bihar News : लखीसराय में सेंट्रल बैंक का बड़ा कदम — ग्राहकों के लिए शुरू हुई नई पहल!

महोत्सव का संचालन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया गया. मंच व्यवस्था, प्रतिभागी पंजीकरण, दर्शक प्रबंधन और निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित की गई, जिससे सभी कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूरे हुए.

Bihar News : लखीसराय का बेटा सौरभ सुमन बना हीरो, बहादुरी के लिए डीजी ने किया सम्मानित!

पहले दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जब समापन समारोह का आयोजन भी होना है. दूसरे दिन वक्तृता की शेष प्रतियोगिताएँ और समूह लोकगायन का मुकाबला आयोजित किया जाएगा. समापन दिवस पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

Bihar News : लखीसराय का सबसे बड़ा सांस्कृतिक इवेंट—इतिहास बना गया!

उद्घाटन समारोह में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, अभिनेता मोहित मट्टू, फिल्म निर्माता रविराज पटेल सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. यह महोत्सव कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को नई दिशा देने वाला साबित होगा.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.