लखीसराय। भीषण ठंड के बीच शहर के नया बाजार चौक स्थित धर्मशाला में शुक्रवार को जी बाजार उलेन मेला प्रतिष्ठान द्वारा गर्म वस्त्रों का विशेष मेला लगाया गया। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने प्रमुख अतिथि के रूप में मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर ड्रोलिया परिवार ने मंत्री के हाथों 500 से अधिक गरीबों व असहायों में कंबल वितरित कराए।

प्रमुख अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह, लखीसराय के वरिष्ठ वकील जनार्दन मेहता, मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष मिंटू देवी व बीजेपी नेता रामविलास शर्मा ने भी मेला का उद्घाटन किया। प्रो. रीतेश ड्रोलिया व परिवार ने सभी अतिथियों का पारंपरिक बुके, चादर व उपहार भेंटकर स्वागत-सम्मान किया।

500 असहायों को मिले कंबल, ठंड से मिली राहत
ड्रोलिया परिवार की पहल पर मंत्री डॉ प्रमोद कुमार सहित सभी अतिथियों ने कंबल वितरण किया। भीषण सर्दी में कंबल पाकर लाभार्थियों ने परिवार को दुआएं दीं। प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर रीतेश ड्रोलिया, ईशु ड्रोलिया, विकास व पूजा ड्रोलिया ने बताया कि इस सीजन में कुल 2000 गरीबों को निशुल्क कंबल बांटने का लक्ष्य है। अभी तक 1500 कंबल वितरित हो चुके हैं।

पहले भी 600 लोगों को मिले गर्म कपड़े
4 जनवरी को अशोक धाम मंदिर के पास थोक महा स्टाल लगाया गया था। यहां 600 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। ठंड को देखते हुए चितरंजन रोड स्थित मुख्य प्रतिष्ठान पर भी जल्द वितरण होगा। इस नेक कार्य की सराहना करते हुए सहकारिता मंत्री व अन्य अतिथियों ने ड्रोलिया परिवार को बधाई दी।
यह भी पढ़ें – Mathura : कृष्ण की नगरी में गोहत्या! कॉलोनी बनी रणक्षेत्र, 7 मुस्लिम नामजद 3 गिरफ्तार


























