Advertisement

Lakhisarai : हर पेड़, हर हाथ, हर वार्ड… 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता महा अभियान!

लखीसराय: नगर परिषद लखीसराय ने बुधवार से भगवान विश्वकर्मा पूजा से लेकर 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा महा अभियान जन आंदोलन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य नगर में सफाई, स्वास्थ्य और स्थिरता को बढ़ावा देना है.

Lakhisarai : केंद्रीय विद्यालय का अस्तित्व बचा, राजनीतिक दावेदार अब भी लाइन में खड़े!

नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि यह अभियान जन आंदोलन के रूप में पूरे नगर के 33 वार्डों में चलेगा. उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से अभियान की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की.

Politics : अबकी बार… क्या तेजस्वी का वादा चलेगा बिहार में?

नगर परिषद ईओ अमित कुमार ने बताया कि डीएम मिथिलेश मिश्र स्वयं श्रमदान कर महा अभियान का शुभारंभ करेंगे. अभियान में प्रत्येक वार्ड के पार्षद, समाज के प्रबुद्ध लोग और नगरवासी सक्रिय भागीदारी करेंगे.

Jamui : अस्पताल में चला ‘मोबाइल टॉर्च ऑपरेशन’, कब जागेगा सिस्टम?

अभियान की पहली सुबह विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर वार्ड नंबर 32 से इसकी शुरुआत होगी. इसके तहत हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाने और एक साल तक उसकी देखभाल करने का लक्ष्य रखा गया है.

Rohtas : भूमि विवाद में रिश्वत का पर्दाफाश, अब अफसरों के हिस्से की भी होगी जांच!

ईओ अमित कुमार ने कहा कि सफाई कर्मी, ट्रैक्टर, ट्रॉली, लेबर और आवश्यक सामग्री अभियान में हमेशा उपलब्ध रहेंगे. बैठक में उप सभापति शिव शंकर राम, स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार, स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र कुमार और महिला वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Politics : बिहार चुनावी रण में उतरा नया हथियार – तेजस्वी का NDA पर वीडियो अटैक!

इस महा अभियान से नगरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नगर को हरित, स्वस्थ और सुंदर बनाने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.