लखीसराय: मंगलवार को लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के दो बस पड़ावों की नीलामी आयोजित की गई. नया बाजार स्थित लालू बस पड़ाव और पुरानी बाजार के विद्यापीठ चौक स्थित अंबेडकर बस पड़ाव की नीलामी कुल 2 करोड़ 84 लाख 12 हजार रुपए की बोली के साथ संपन्न हुई.
Bihar : राजनीति की रेस में सड़क बनी मज़ाक, दो टेंडर वाले कॉमेडी शो की शुरुआत!
नीलामी में दोनों बस पड़ावों पर सबसे अधिक बोली मोकामा के दीपक सिंह ने लगाई. वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी दीपक सिंह का ही वर्चस्व रहा था और इस साल उन्होंने फिर से अधिकतम बोली लगाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दोनों बस पड़ावों पर अपना आधिपत्य कायम कर लिया. वहीं, दूसरे स्थान पर राजीव कुमार रहे.
Patna : TRE-4 कैंडिडेट्स पर पुलिस का लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!
नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अंबेडकर बस पड़ाव के लिए दीपक सिंह ने 1 करोड़ 21 लाख 31 हजार रुपए की बोली लगाई. वहीं, लालू बस पड़ाव के लिए अधिकतम बोली 1 करोड़ 62 लाख 81 हजार रुपए दीपक सिंह ने ही लगाई.
Patna : सरकार के खिलाफ डायल-112 ड्राइवरों का हल्ला बोल – मांगें पूरी न हुईं तो ठप होगी सेवा!
इस बार नीलामी की अध्यक्षता उप सभापति शिव शंकर राम ने की, क्योंकि नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान की तबियत ठीक नहीं थी. नीलामी के कारण नगर परिषद को पहले से कहीं अधिक लाभ हुआ.
Bihar : बगहा कोर्ट का बड़ा फैसला: गवाह निकला हत्यारा, मिली उम्रकैद!
दीपक सिंह ने कहा कि जनता का सहयोग और ईश्वर की कृपा से वह अगले वर्ष भी लखीसराय नगर परिषद की सेवा करेंगे
Bhagalpur : तेजस्वी सरकार बनतो – गाने पर डांस और कट्टा… वायरल वीडियो!.
इस प्रकार, लालू और अंबेडकर बस पड़ाव पर दीपक सिंह का वर्चस्व एक साल के लिए कायम हो गया, और नगर परिषद को वित्तीय लाभ भी प्राप्त हुआ.
