Advertisement

Lakhisarai : पटना से पकड़ा गया कुख्यात भू-माफिया सांवल ड्रोलिया, अब किसकी बारी?

लखीसराय: जिले में लंबे समय से कमजोर और बाहर रह रहे लोगों की जमीन को जाली दस्तावेज़ों के सहारे हड़पने वाले भू-माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार देर शाम लखीसराय थाना कांड संख्या 619/24 और 69/25 के मुख्य नामजद आरोपी सांवल राम ड्रोलिया को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद जिले के कई कुख्यात जालसाज और भू-माफिया भूमिगत हो गए हैं.

Politics : पीएम की सभा में मोबाइल गायब… ठग बोले – हम भी हैं कलाकार!

इस मामले में पुलिस पहले ही दूसरे नामजद आरोपी मो. कलाम को जेल भेज चुकी है. जबकि तीसरी नामजद आरोपी, शहर के पुरानी बाजार नया टोला निवासी क्रांति देवी (पत्नी गोपाल यादव) और धनबाद निवासी निर्मल ड्रोलिया अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

Lakhisarai : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार… अब बीमारियां भी कहेंगी ‘नमस्ते’!

मामले के वादी, पुरानी बाजार निवासी स्व. गोविंद टिबडेवाल के पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल (वर्तमान में लखनऊ में कारोबार करते हैं) ने आरोप लगाया था कि उनकी मथार खगौर परगना सलेमाबाद स्थित जमीन पर भू-माफिया गिरोह ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर खरीद-बिक्री कर दी. आरोपियों ने खाता संख्या 100, खसरा संख्या 195 की 68 डिसमिल जमीन में से अलग-अलग हिस्सों को गलत चौहदी बनाकर बेच दिया और इसे अपने पूर्वजों की जमाबंदी संख्या-1 में दर्ज दिखा दिया.

Politics : जिसे हमने जिताया, वह गद्दार निकला,. तेजस्वी ने अनंत सिंह को चेताया!

लखीसराय अंचल की सीओ और पुलिस टीम ने मामले की गहराई से जांच की और धोखाधड़ी की पुष्टि की. पुलिस की कार्रवाई से सालों से फरार और अन्य मामलों में नामजद कई आरोपी सकते में आ गए हैं.

Politics : चालक पर लाठी, रथ पर पत्थर… क्या यही है लोकतंत्र का नया चेहरा?

इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि लखीसराय में लंबे समय से जाली दस्तावेज़ों के सहारे गरीब और कमजोर वर्ग की जमीन हड़पी जा रही थी. जिले के विभिन्न थानों में ऐसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पहले भी कई आरोपियों को जेल भेजा है और आगे भी सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी.

Politics : बेगूसराय में जन्मदिन नहीं, सियासत का फुल कॉमिक शो!

गिरफ्तार सांवल राम ड्रोलिया के खिलाफ रामचंद्रपुर निवासी कुंदन कुमार शर्मा ने भी एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें मनोज ड्रोलिया, बंटी ड्रोलिया, खुटहा निवासी राहुल कुमार सहित कई सफेदपोशों के नाम शामिल हैं. पुलिस ने साफ कहा है कि इस पूरे नेटवर्क पर पूरी ताकत से कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.