जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय के दो वर्षीय कार्यकाल 2026–28 के चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिवक्ताओं के बीच महत्वपूर्ण सहमति बनी. जिला विधिज्ञ संघ भवन में आयोजित बैठक में वरीय अधिवक्ता चंद्र मौलेश्वर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से वरीय अधिवक्ता रमा शंकर उर्फ अमरनाथ को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया. उनके सहयोग के लिए अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा, अरुण कुमार वर्मा और अंजनी कुमार अंबष्ट को नामित किया गया. निर्णय के अनुसार चुनाव जनवरी 2026 में आयोजित होगा.
Bihar News : लखीसराय में धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की तैयारी—अब बदल जाएगी तस्वीर!
गौरतलब है कि जिला विधिज्ञ संघ का पूर्व कार्यकाल 16 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव आयोजित नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं में नाराजगी थी. इसी परिस्थिति में पिछले दिनों एक पैरलर तदर्थ समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता कर रहे थे. गुरुवार की बैठक भी उनके ही अनुमोदन और पहल पर आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से यह माना गया कि अब संघ को नियमित रूप से चुनाव प्रक्रिया में आगे बढ़ना चाहिए और संगठन के संचालन को पारदर्शी बनाए रखना आवश्यक है.
Bihar News : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लखीसराय में शुरू हो रहा मेगा स्पोर्ट्स सीजन!
बैठक में एक अहम निर्णय यह भी लिया गया कि नियमित और अनियमित अधिवक्ताओं की पहचान के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी. यह समिति निर्वाची पदाधिकारी को मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करेगी, ताकि चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से पूरी हो सके. अधिवक्ताओं ने इस सहमति को संगठन के भविष्य के लिए सकारात्मक कदम बताया और उम्मीद जताई कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा.
Bihar News : लखीसराय मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस—DM और SP ने दिया खास संदेश!
बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के समर्थन में विचार व्यक्त किए. अधिवक्ता समाज का मानना है कि इस सहमति से जिला विधिज्ञ संघ में स्थिरता आएगी और संगठनात्मक गतिविधियाँ बेहतर रूप से संचालित की जा सकेंगी.


























