ज़िला कला एवं संस्कृति कार्यालय, लखीसराय ने वर्ष 2025–26 के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में कलाकारों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. ज़िला प्रशासन के निर्देशानुसार संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, लोककला, मूर्तिकला तथा अन्य सभी कला विधाओं से जुड़े कलाकारों से वर्षभर किसी भी कार्यदिवस में अपना बायोडाटा जमा कराने का आग्रह किया गया है. इस प्रक्रिया को निरंतर रखा गया है और किसी भी प्रकार की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, ताकि कलाकार अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी आवेदन जमा कर सकें.
Bihar News : लखीसराय में DM ने खेत में किया धान कटनी का लाइव निरीक्षण!
प्रशासन का लक्ष्य ज़िले के प्रतिभाशाली कलाकारों का एक अद्यतन एवं सुव्यवस्थित डाटाबेस तैयार करना है, जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सहज बन सके. इस पहल के तहत कलाकारों को जिला स्तर के साथ–साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी. कार्यालय द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि बायोडाटा जमा करते समय कलाकार अपनी मुद्रित प्रोफ़ाइल, प्रमाण–पत्रों की प्रतियाँ, एक हालिया पासपोर्ट साइज फोटो तथा अपने डिजिटल लिंक—जैसे सोशल मीडिया, यूट्यूब या वीडियो पोर्टफोलियो—भी अवश्य संलग्न करें, ताकि चयन प्रक्रिया में उनके प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझा जा सके.
Bihar News : कला, संस्कृति और जोश… लखीसराय बना यंग टैलेंट का हब!
निर्धारित प्रारूप के अनुसार कलाकारों को अपना नाम, पता, माता–पिता का नाम, कला विधा एवं उप–विधा, प्रशिक्षण विवरण, शैक्षणिक योग्यता, कला उपलब्धियाँ, प्रमुख प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताओं में भागीदारी, पुरस्कार–सम्मान, कार्य अनुभव सहित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करानी होगी. जिन बिंदुओं पर साक्ष्य आवश्यक हैं, उनके साथ संबंधित प्रमाण–पत्र जोड़ना अनिवार्य है.
Bihar News : 200 विद्वान एक जगह जुटे… शिक्षा में बदलाव की गूंज!
ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि इस पहल से वास्तविक प्रतिभाओं को मौके मिलेंगे और लखीसराय की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन और अधिक प्रभावी रूप से किया जा सकेगा. अधूरा या अस्पष्ट बायोडाटा चयन प्रक्रिया में बाधक माना जाएगा.
Bihar News : लड़कियों ने रख दी मांग… DM बोले—अब तुरंत होगा समाधान!
कलाकार अपना बायोडाटा समाहरणालय परिसर स्थित ज़िला कला एवं संस्कृति कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे से सायं 5 बजे तक, केवल कार्यदिवसों में जमा कर सकते हैं.


























