Advertisement

Bihar News : स्वच्छ शहर मिशन या सर्जिकल स्ट्राइक? लखीसराय में चला जोरदार अभियान!

लखीसराय में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नया बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में स्टेशन रोड एवं पंजाबी जाने वाली सड़क पर फुटपाथ और सड़क किनारे अतिक्रमण करके सामान लगाकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को हटाया गया.

Bihar News : CM रहे नीतीश… लेकिन कंट्रोल किसके हाथ में? जवाब चौंका देगा!

अभियान के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जिला परिषद द्वारा दुकानदारों को विधिवत दुकानें आवंटित की गई हैं, लेकिन कई दुकानदार अपनी दुकान की सीमा के बाहर फुटपाथ पर सामान रखकर बिक्री करते हैं. इससे पैदल यात्रियों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और सड़क संकरी होने के कारण वाहनों को पर्याप्त स्थान न मिलने से जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Bihar News : बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा का इस्तीफा, टिकट न मिलने पर बोलीं— भीड़ के लिए महिलाएं चाहिए, कुर्सी पर नहीं!

डीएम ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकान की निर्धारित सीमा के भीतर ही व्यापार करें और फुटपाथ को आमजन के लिए खुला छोड़ें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित बाजार नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी लाभदायक वातावरण तैयार करता है.

Bihar News : बिहार कांग्रेस में बवाल, पप्पू यादव जमीन पर बैठे, टिकट बंटवारे पर हंगामा — “टिकट चोर गद्दी छोड़” नारे!

अभियान के दौरान सकारात्मक दृश्य देखने को मिला. अधिकतर दुकानदारों ने प्रशासन के आग्रह पर तुरंत सहयोग किया और स्वेच्छा से सामान को दुकान के अंदर कर लिया. जिन दुकानदारों ने प्रारंभ में सहयोग नहीं किया, उनके अतिरिक्त सामान को सांकेतिक रूप से हटाया गया ताकि नियमों के पालन के लिए उन्हें जागरूक किया जा सके. प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था और जनहित को प्राथमिकता देना है.

Bihar News : बहू-बिटीया से संसद तक… और अब ‘पकड़ुआ मंत्री’? नेहा सिंह राठौर ने लगा दिया तड़का!

डीएम ने जानकारी दी कि अतिक्रमण पर लगातार निगरानी के लिए 20 सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है. यह टीम नियमित निरीक्षण कर सुनिश्चित करेगी कि कोई दुकानदार सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे. नियमों के उल्लंघन पर पहले जुर्माना लगाया जाएगा और बार-बार उल्लंघन की स्थिति में दुकान आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.

Bihar News : ऐसा नेता कभी देखा है? अपनी पूरी दौलत जनता के लिए समर्पित!

अभियान में दुकानदारों के साथ स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग देखने को मिला. कई दुकानदारों ने न केवल सामान हटाया बल्कि कुछ ने अपनी दुकानें बंद रखकर भी प्रशासन का साथ दिया.

Bihar News : खान सर और नील नितिन मुकेश ने किया स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स का उद्घाटन!

इस मौके पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.