Advertisement

Lakhisarai : 14 ताइक्वांडो खिलाड़ी, एक लक्ष्य – बिहार का मान राष्ट्रीय मंच पर बढ़ाना!

लखीसराय जिले की खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उड़ान भरने की तैयारी पूरी कर ली है. जिले से 14 ताइक्वांडो खिलाड़ी नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने चयनित सभी खिलाड़ियों को ओडिशा स्टेट के लिए रवाना किया.

Sheikhpura : पति ही निकला पत्नी का किडनैपर! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल अपहरण का खुलासा!

चैम्पियनशिप 28 अगस्त से 2 सितंबर तक कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी. डीएम मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें राष्ट्रीय फलक पर लखीसराय और बिहार का नाम रोशन करने का भरोसा दिलाया.

Politics : मुजफ्फरपुर में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का ऐतिहासिक स्वागत!

रवाना होने वाले खिलाड़ियों में सब जूनियर बालक वर्ग के अंडर 18 किग्रा के कुणाल कुमार, अंडर 27 किग्रा के कुणाल राज, अंडर 32 किग्रा के अमन कुमार और अंडर 36 किग्रा के आनंद राज शामिल हैं. वहीं, सब जूनियर बालिका वर्ग में अंडर 20 किग्रा की आनवी सिंह, अंडर 22 किग्रा की समृद्धि अग्निहोत्री, अंडर 24 किग्रा की अनामिका कुमारी और अंडर 41 किग्रा की कोमल कुमारी शामिल हैं.

Nalanda: गांव में मातम और नेताओं पर बरसा गुस्सा… ईंट-पत्थर से घिर गए मंत्री-विधायक!

पूम्से वर्ग में व्यक्तिगत प्रतियोगिता के लिए आनंद राज और आभया सिंह, जबकि ग्रुप पूम्से में प्रतिथि, कश्वी श्रीवास्तव और आंचल चयनित हुए हैं. सीनियर बालिका वर्ग से अंडर 45 किग्रा की अरुणा कुमारी भी टीम का हिस्सा हैं.

Crime : नवादा में मॉब लिंचिंग… डायन के नाम पर हैवानियत!

लखीसराय के सीनियर ताइक्वांडो कोच बदल गुप्ता ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी नियमित प्रशिक्षण कर रही हैं और उनका लक्ष्य राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम लखीसराय और बिहार का नाम गर्व के साथ रोशन करेगी.

सिवान विधानसभा सीट: क्या जीवन यादव के टिकट से तय होगा किसकी होगी जीत?

इस अवसर पर जिले में खेलों के प्रति उत्साह और बच्चों में खेलों के लिए जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में लखीसराय की यह टीम राज्य का मान बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.