समस्तीपुर: लहेरियासराय और आसपास के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. जयनगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12561/12562) का ठहराव अब लहेरियासराय स्टेशन पर भी होगा. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी है. लंबे समय से स्थानीय यात्रियों की यह प्रमुख मांग थी.
Crime : भाभी-ननद बनीं बिज़नेस पार्टनर… माल विदेशी, सप्लाई लोकल!
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का लहेरियासराय स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज तय किया गया है. नई दिल्ली जाने वाली यह ट्रेन शाम 7:16 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी और 7:18 बजे समस्तीपुर की ओर रवाना होगी. वहीं, वापसी के समय यानी दिल्ली से जयनगर लौटते वक्त भी ट्रेन इसी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी.
Lakhisarai : बड़हिया में इंसाफ की किताब बंद… और सरकार बजा रही है चैन की बंसी!
इस फैसले से इलाके के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. अब तक इस रूट पर सफर करने वाले लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दरभंगा या समस्तीपुर जाना पड़ता था. लहेरियासराय ठहराव मिलने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों की ओर यात्रा करना अब अधिक आसान हो जाएगा.
Politics : 32 करोड़ आया… लेकिन विकास रास्ता भूल गया क्या?
रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. ठहराव को लेकर प्लेटफॉर्म और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस निर्णय से न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि स्टेशन पर यात्री संख्या और राजस्व में भी इज़ाफ़ा होगा.
Jamui : पेंशन के नाम पर लूट, यही है सिस्टम का सच!
स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है और इसे लहेरियासराय क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक फैसला बताया है.
Leave a Reply