जमुई के लीफ आर्टिस्ट और कला शिक्षक कुमार दुष्यंत ने पीपल के पत्ते पर सुपरस्टार धर्मेंद्र का पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. उनकी यह भावनात्मक कलाकृति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों से काफी सराहना मिल रही है.
Bihar News : RPF कॉन्स्टेबल ने गयाजी जंक्शन पर महिला और बच्चे की जान बचाई, VIDEO वायरल!
कुमार दुष्यंत को कला का शौक बचपन में ही उनके बड़े भाई से मिला. सातवीं कक्षा में उन्होंने पेंटिंग और ऑयल कलाकृतियों में अपनी रुचि विकसित की. पिछले 15 वर्षों से वे अपनी कला को निखार रहे हैं और पत्तों पर मानव आकृतियां बनाकर उन्हें जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं.
Bihar News : पूर्व सांसद अजय निषाद को कोर्ट से राहत, 2019 आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी!
वर्तमान में दुष्यंत लछुआड़ स्थित झारों सिंह पालों सिंह उच्च विद्यालय में कला शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. वे पिछले पाँच वर्षों से अपने गांव और स्कूल के बच्चों को निशुल्क कला शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.
Bihar News : डीएलएड परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी: 79.08% पास; 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक एडमिशन अप्लाई!
दुष्यंत ने पहले भी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पांच प्रमुख नेताओं की तस्वीरें पत्तों पर बनाई थीं. इसके अलावा, पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी तीन कलाकृतियां भी काफी लोकप्रिय हुईं.
Bihar News : बिहार में शराबबंदी की असली हीरो निकली महिलाएं, मंत्री का बड़ा बयान!
दुष्यंत का मानना है कि कला मन को शांति देती है और हर बच्चे को इसे सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए. उनकी लगन और अनोखी कला शैली ने उन्हें जमुई ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में कला के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई है.


























