Advertisement

Bihar : किऊल में पटरी से उतरी मालगाड़ी… बड़ा हादसा टला?

लखीसराय: जिले के किऊल जंक्शन पर मंगलवार की देर रात एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन अंतर्गत किऊल यार्ड में सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी को यार्ड में खाली कराने के लिए लाया जा रहा था, तभी तीन डिब्बों का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया और डिब्बे डिरेल हो गए.

Purnia : वार्ड पार्षद और समर्थकों ने युवक को मारी गोली, घायल!

गनीमत रही कि यह हादसा उस समय हुआ जब यार्ड में गाड़ी को खड़ा किया जा रहा था, अन्यथा यह किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता था. मालगाड़ी पूरी तरह सीमेंट से लदी हुई थी, लेकिन दुर्घटना के बाद किसी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

Motihari : दो अपराधियों ने घेरकर युवक को गोली मारी!

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन से अधिकारी और टेक्नीशियन मौके पर पहुंच गए. दानापुर मंडल के डीआरएम ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और मरम्मती कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. फिलहाल ट्रैक पर क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और पटरियों की मरम्मत का काम जारी है.

Lakhisarai : वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बना युवाओं की नई उम्मीद!

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. हादसे के बावजूद किऊल स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के परिचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है. हालांकि, मालगाड़ी यातायात को फिलहाल कुछ समय के लिए प्रभावित किया गया है.

Kishanganj : PK के बयान पर RJD का जवाब, बिहार की राजनीति में नया मोड़!

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे के यांत्रिक रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसा केवल मालगाड़ी तक सीमित रहा और किसी बड़ी अनहोनी से बचा लिया गया.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.