किशनगंज में स्मैक माफियाओं के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया. खगड़ा मेला ग्राउंड इलाके में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. पहले उन सभी ठिकानों को चिन्हित किया गया था, जहां स्मैक बेची और पी जाती थी. इसके बाद एक-एक कर सभी अवैध ढांचों को जमींदोज किया गया.
Bihar News : आरा में अतिक्रमण बुलडोज़र अभियान का दूसरा दिन, प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख!
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ इलाकों में खुलेआम स्मैक बिक रही थी. उन्होंने कहा, कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. अब उनके ठिकानों को खत्म किया जा रहा है ताकि अवैध कारोबार जड़ से समाप्त हो. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
इस कार्रवाई की खबर फैलते ही स्मैक कारोबारियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया. उनका कहना है कि लंबे समय से इस इलाके में नशे की लत युवाओं को बर्बाद कर रही थी.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के निर्देश के बाद पूरे बिहार में अपराध और माफिया राज के खिलाफ शुरू हुए अभियान की यह पहली बड़ी मिसाल बनी है.
रजी अहमद, किशनगंज.


























